Published On: Wed, Aug 14th, 2024

फिर तीन बच्चे डूबे: जहानाबाद में पांच छात्र नहाने के लिए नदी में कूदे, दो बचे; दो की लाश निकली, एक की तलाश


Jehanabad News: जहानाबाद के जमुने नदी में नहाने के लिए कूदे पांच बच्चों में से तीन डूब गए। इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की तलाश की जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


Jehanabad: 5 students returning from school jumped into river to take bath, 2 died, one is being searched

लापता बच्चे की तलाश की जा रही है
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


जहानाबाद के टेहटा थानाक्षेत्र के गोई बीघा गांव में दर्दनाक घटना घट गई, जहां तीन छोटे-छोटे स्कूली बच्चे जमुने नदी में डूब गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से दो बच्चों का शव बाहर निकाला गया। जबकि एक बच्चे की तलाश करने में स्थानीय गोताखोर जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इस घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस से फरियाद लगाई। उसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। पुलिस भी घटनास्थल पर तलाश में सहयोग करने में लगी हुई है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, गोई बीघा गांव के पास के स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे छुट्टी होने के बाद घर जाने के दौरान जमुने नदी के किनारे चले गए। इस दौरान सभी बच्चे नदी में नहाने के लिए कूद पड़े। इस दौरान पांच बच्चों में से दो बच्चे तेज धार में जाने से बच गए, जबकि तीन बच्चे तेज धार में बह गए। बच गए दोनों बच्चों ने गांव पहुंचकर हो हल्ला करके लोगों को घटना की सूचना दी। फिर फौरन स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई। काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया, जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।

टेहटा थाना पुलिस और भारी संख्या में गांव के लोग गोई बीघा गांव के किनारे स्थित जमुने नदी के किनारे तलाश में जुटे हुए हैं। इस घटना के बाद परिजनों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच चुके हैं। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>