Published On: Thu, Nov 7th, 2024

फिगर बनाने जिम गई लड़की, ट्रेनर के प्यार में बदला धर्म, किया निकाह, अब कोस रही है वो दिन…


जयपुर के पुलिस कमिश्नरेट एक महिला रोती-बिलखती आई. महिला का नाम प्रतिमा नवांकुर है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली है. साल 2020 में प्रतिमा लॉकडाउन से कुछ दिन पहले एक इवेंट में भाग लेने जयपुर आई थी.उसी दौरान लॉकडाउन लग गया और प्रतिमा वहीं फंस गई. इस दौरान प्रतिमा ने अपने रहने के लिए एक फ्लैट ले लिया. और फिर जिम जॉइन कर लिया. इस जिम में उसकी मुलाकात जिम ट्रेनर आरिफ इनायत से हुई, जिसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.

प्यार के चक्कर में प्रतिमा ने धर्म परिवर्तन कर आरिफ से निकाह कर लिया. युवती का आरोप है कि आरिफ ने निकाह से पहले ही उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए. इसके बाद 18 अक्टूबर 2021 को दोनों ने औपचारिक रूप से शादी भी कर ली. आरिफ ने प्रतिमा का धर्म परिवर्तन करवा दिया लेकिन उसका नाम नहीं बदला. युवती का आरोप है कि आरिफ ने साजिश के तहत उससे निकाह किया था और जानते हुए उसका नाम नहीं बदला था. इसकी वजह बाद में प्रतिमा को समझ आई. इस बीच आरिफ ने उसके पैतृक संपत्ति को मुंबई में ओने पौने दामों में बेच दिया और रुपये हड़पने के लिए दवाब बनाने लगा. युवती के मुताबिक पैसे नहीं देने के बदले तलाक की धमकियां भी दी .

मुस्लिम पति ने मोड़ा मुंह
युवती इस समय डेंगू से ग्रसित है. उसकी ढाई साल की बेटी भी बीमार है. लेकिन आरिफ ने ना उसका इलाज करवाया ना बेटी का. साथ ही उसे कोई खर्च भी नहीं दिया. इलाज करवाने की जगह आरिफ लगातार उससे पैसे हड़पने के लिए दवाब बना रहा है. ऐसे में युवती ने हवा महल विधायक बाल मुकुंदाचार्य से संपर्क किया. उसने अपनी आप बीती विधायक को सुनाई. युवती को एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के सामने पेश किया और शिकायत दर्ज करवाई गई. युवती ने बताया कि राजनीतिक रसूख के चलते उसके पति ने शास्त्री नगर थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं होने दी. इधर विधायक बालमुकुंद का कहना है इस तरह लव जिहाद कर हिन्दू लड़कियों को फंसाया जा रहा है, जिसके बाद उनके कई टुकड़े करने की घटनाएं सामने आती हैं.

बदल कर रख दिया धर्म
युवती से विवाह करने वाले आरिफ ने प्रतिमा का धर्म बदल दिया. उसे बुर्का पहनाकर नमाज़ पढवाना शुरू किया लेकिन उसका नाम नहीं बदला. वजह थी प्रॉपर्टी. उधर, पुलिस ने मामले पर शिकायत लेने के बाद प्रथम दृष्टया युवती के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उसे सुरक्षा प्रदान का आदेश दे दिया है. लेकिन इतना सब होने के बाद युवती का धर्म परिवर्तन और मोहब्बत से विश्वास उठ गया है और अब वह घर वापसी चाहती है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवती अपने गलती सुधारते हुए पहले से ही शादीशुदा 5 बच्चों के पिता से मुक्ति चाहती है, जिसकी जानकारी शादी से पहले उसे नहीं थी.

Tags: Love jihad, Love Stories, Muslim Marriage, Shocking news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>