फरीदाबाद में लोगों ने रोड़ जाम किया: बिजली-पानी की किल्लत से परेशान, पुलिस के आश्वासन पर खोला – Faridabad News

बिजली-पानी की किल्लत से परेशान होकर महिलाएं रोड़ पर बैठी
हरियाणा में फरीदाबाद की भारत कॉलोनी में बिजली पानी की किल्लत से परेशान जनता ने चद्दर गोदाम के पास खेड़ी रोड़ जाम कर दिया। देर रात लगाए गए जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर कई घंटे बाद जाम को खुलवाया।
.
बिजली ना आने से परेशान
जाम लगा रहे भारत कालोनी के लोगों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से उनकी कालोनी में बिजली नही आ रही है। ऐसे में उनके घरों में लगे इन्वर्टर खत्म हो चुके है। वह लोग अंधेरे में बैठे हुए है, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी उनकी कोई सुनाई नही कर रहे है। वह लगातार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अपनी समस्या बता रहे है लेकिन कर्मचारी आंधी का बहाना बनाकर बैठे हुए है। लोगों ने कहा कि उनकी पड़ोसी की सभी कालोनियों में बिजली आ रही है।

रोड़ जान के कारण वाहनों की लगी लंबी कतारे
घरों मे पानी नही, बच्चे परेशान
लोगों ने कहा कि बिजली ना आने से घरों में पीने का पानी भी खत्म हो चुका है। बाहर से खरीदकर वह लोग काम चला रहे है। गर्मी के कारण बच्चे परेशान हो रहे है, जिन बच्चों के स्कूल के पेपर चले हुए है वह पढ़ाई नही कर पा रहे है।
रोड़ पर बैठे
बिजली विभाग द्वारा कोई कार्यवाही होते ना देख सैकड़ों की संख्या में लोग खेरी रोड़ पर पहुंचे और रोड़ के बीच में लाइन लगाकर बैठ गए। जिसके चलते ट्रैफिक रूक गया और रोड़ पर वाहनों की लाइन लन गई। लोगों ने कहा कि मजबूरी में रोड़ पर आए है। क्योंकि बिजली विभाग का कोई कर्मचारी उनकी शिकायत पर कार्रवाही नही कर रहा है।
पुलिस ने जाम खुलवाया
खेड़ी रोड़ पर जाम की सुचना मिलते ही पुलिस विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने पुलिस कर्मचारियों के आश्वासन पर जाम को खोल दिया। जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू हो सका।