फरीदाबाद में दलदल में फंसा मिला बुजुर्ग: दो दिन से लापता, दिल्ली का रहने वाला, जेब से मिली डायरी से हुई पहचान – Ballabgarh News

बुजुर्ग मंगल को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला।
फरीदाबाद पुलिस ने दलदल में फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। व्यक्ति दो दिन से लापता था और जंगल में फंसा था। बुजुर्ग के सुरक्षित मिलने की खबर से परिजन भावुक हो उठे और पुलिस का आभार जताया।
.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि 23 मई को दोपहर के समय थाना सूरजकुंड को एनएचपीसी परिसर के पीछे जंगल क्षेत्र में एक बुजुर्ग दलदल में फंसे होने की सूचना मिली। वह स्वयं को बाहर नहीं निकाल पा रहा था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
नाम, पता नहीं बता पा रहा था बुजुर्ग
पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से बुजुर्ग को दलदल से बाहर निकाला। उस समय बुजुर्ग काफी कमजोर हो चुके थे और मानसिक रूप से भी भ्रम की स्थिति में थे, जिसके चलते वे अपना नाम और पता ठीक से नहीं बता पा रहे थे।
जेब में मिली एक छोटी डायरी
बुजुर्ग की जेब की तलाशी लेने पर एक छोटी डायरी प्राप्त हुई, जिसमें कुछ फोन नंबर लिखे हुए थे। पुलिस टीम ने उनमें से एक नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि उक्त बुजुर्ग का नाम मंगल है, जो जैतपुर, दिल्ली के निवासी हैं और 21 मई से लापता था। परिवारजन उसकी खोज में जुटे हुए थे और बेहद चिंतित थे।
बुजुर्ग के सुरक्षित मिलने की खबर से परिजन भावुक हो उठे और फरीदाबाद पुलिस का आभार जताया। बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और जांच के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।