फरीदाबाद में डिलीवरी बॉय पर बदमाशों का हमला: युवक घायल, चाकू से किए वार, पुलिस चौकी में घुसकर बचाई जान – Ballabgarh News

फरीदाबाद शहर के पॉश इलाके सेक्टर 16 में शुक्रवार देर रात एक डिलीवरी बॉय पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। चाकुओं से किए हमले में पीड़ित युवक बुरी तरह घायल हो गया। हमले के बाद जान बचाने के लिए युवक को पुलिस चौकी में भागना पड़ा। मामला सामने आने क
.
पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
शुक्रवार रात को हुई थी कहासुनी
जानकारी देते हुए गांव दौलताबाद के पीड़ित नेमराज ने बताया कि वह फरीदाबाद के सेक्टर 16 अनाज मंडी में स्थित फ्लिपकार्ट स्टोर में ऑर्डर डिलीवरी का काम करता है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे कुछ लोगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया।
चाकू से 6 बार किया हमला
रात करीब 3 बजे जब नेमराज अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी पीछे से एक एसेंट कार में सवार बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने नेमराज पर पांच से छह बार चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ, रीढ़ की हड्डी और कमर पर गहरे जख्म आए हैं।

अस्पताल में दाखिल घायल युवक।
पुलिस चौकी में घुसकर बचाई जान
पीड़ित ने बताया कि जब उस पर हमला हुआ, तब आसपास कोई मदद के लिए नहीं आया। अपनी जान बचाने के लिए वह बाइक वहीं छोड़कर नजदीकी पुलिस चौकी की ओर भागा और वहां घुसकर किसी तरह जान बचाई। हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
हमलावरों की पहचान और आरोप
नेमराज ने अपनी शिकायत में बताया कि हमलावरों की संख्या चार से पांच थी। उनमें से दो की पहचान मुकुल सैनी और अजीर के रूप में हुई है, जो कि नहरपार क्षेत्र के रहने वाले हैं। पीड़ित का कहना है कि हमलावर दबंग और नशे के आदी हैं। हमले के दौरान एक हमलावर ने पिस्टल भी निकाल ली थी और जान से मारने की कोशिश की थी।
पुलिस की दो टीमें ढूंढने में जुटी
सेक्टर 16 पुलिस चौकी के इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस की दो टीमें हमलावरों की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। घायल नेमराज का इलाज इस समय भतौला गांव स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इलाके में डर का माहौल
घटना के बाद से सेक्टर 16 और आसपास के इलाकों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।