फतेहाबाद में ED की रेड: रतिया के आढ़ती की दुकान पर पहुंची टीम, जांच जारी – Fatehabad (Haryana) News

रतिया शहर की 196 नंबर दुकान के बाहर मौजूद ईडी की टीम के साथ आया सुरक्षाकर्मी।
फतेहाबाद के रतिया शहर में ईडी की रेड हुई है। ईडी की टीम रतिया अनाज मंडी में दुकान नंबर 196 पर पहुंची। यह दुकान अनाज मंडी के पूर्व प्रधान अमन जैन टीटू की बताई गई है। यहां पंजाब नंबर की दो गाड़ियों में ईडी की टीम सुबह आई। आते ही दुकान में आवाजाही रोक दी
.
रेड के बारे में स्थानीय अधिकारियों को ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रेड के अधिकारी अपनी कार्रवाई पूरी करने के बाद ही जानकारी साझा करेंगे।
अनाज मंडी व्यापारियों में मची खलबली
ईडी की रेड की सूचना मिलने के बाद रतिया अनाज मंडी के व्यापारियों में खलबली मच गई। हर कोई रेड के बारे में अपडेट लेने में जुटा रहा। स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में ज्यादा गहराई से जानकारी नहीं है।