फतेहाबाद में AVT स्टाफ ने पकड़ा 4 किलो गांजा: युवक को भी किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज – Fatehabad (Haryana) News

गांजा सहित पकड़ा गया आरोपी युवक।
फतेहाबाद की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने भट्टू क्षेत्र से एक युवक को भारी मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गांव बोदीवाली निवासी सुधीर के रूप में हुई है। सुधीर के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। उसके खिलाफ
.
गश्त करते समय टीम ने पकड़ा
जानकारी के अनुसार, एवीटी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी। टीम जब गांव बोदीवाली से डिंग मण्डी रोड पर जा रही थी तो रास्ते में सड़क किनारे युवक हाथ में प्लास्टिक कट्टा लिए खड़ा दिखाई दिया।
पुलिस टीम को देखकर युवक घबरा गया और तेजी से खेतों की तरफ जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गांव बोदीवाली निवासी सुधीर बताया।
कट्टे में डाला हुआ था गांजा
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक कट्टे से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना भट्टूकलां में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।