Published On: Sat, May 24th, 2025

फतेहाबाद में हुई झमाझम बारिश: शहर में हुआ जलभराव, लाइट हुई गुल, लोगों को गर्मी से मिली राहत – Fatehabad (Haryana) News

Share This
Tags


फतेहाबाद में बारिश से हुआ जलभराव

फतेहाबाद जिले में रात 9 बजे बाद मौसम में परिवर्तन हुआ। पहले तेज आंधी आई। इसके बाद जबरदस्त बारिश शुरू हो गई। फतेहाबाद जिले के टोहाना और रतिया क्षेत्र में भी बारिश के कारण जहां मौसम खुशगवार हुआ, वहीं लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है।

.

दिन के समय आग उगलती गर्मी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई थी। दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार हो चुका था। वहीं, बारिश के बाद लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

फतेहाबाद में हुई बारिश।

फतेहाबाद में हुई बारिश।

फसलों के लिए भी राहत

कृषि विकास अधिकारी डॉ. बहादुर सिंह ने बताया कि यह बारिश फसलों के लिए भी लाभदायक साबित होगी। इस समय नरमा कपास की बिजाई के बाद फसलें झुलस रही थी। अब उन्हें फायदा होगा। जिले में एक लाख 10 हजार एकड़ में नरमा फसल की बिजाई हुई है।

बाजार में हुआ जलभराव

तेज बारिश के कारण फतेहाबाद शहर के जवाहर चौक, बीघड़ रोड, अशोक नगर, भट्टू रोड पर जलभराव हो गया। आंधी आने के साथ ही शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बिजली गुल हो गई।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>