फतेहाबाद में युवक पर हमला करने वाला पकड़ा: पारिवारिक रंजिश के चलते लोहे की रॉड से मारा, पीड़ित की हालत गंभीर – Tohana News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अभिषेक।
फतेहाबाद के टोहाना में पारिवारिक रंजिश के चलते एक युवक पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सदर प्रभारी शादीराम ने बताया कि आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया ग
.
थाना सदर टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने बताया कि नांगला के जयबीर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत में बताया कि 20 मई को उसका भाई सोनू गांव गया हुआ था। उसी दौरान उसे सूचना मिली कि गांव के ही अनिल, अनिकेत और अभिषेक सोनू को जान से मारने की नीयत से उसकी तलाश कर रहे हैं।
जब जयबीर और उसका भाई विनोद सोनू को देखने गांव पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सोनू गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था।
घायल के सिर का ऑपरेशन, बोलने में असमर्थ
आरोपी अभिषेक ने गंडासी से सोनू के सिर पर वार किया था। घायल को पहले सरकारी अस्पताल टोहाना ले जाया गया, वहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और फिर अमनदीप अस्पताल हिसार रेफर किया गया। डॉक्टरों ने सोनू के सिर का ऑपरेशन किया जो वर्तमान में बोलने में असमर्थ है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पारिवारिक रंजिश के चलते हमला
पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हमला पारिवारिक रंजिश के चलते किया गया, क्योंकि उनके परिवार के एक सदस्य ने आरोपी पक्ष के गोत्र की लड़की से विवाह कर लिया था। इसी कारण आरोपी पक्ष नाराज था और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।