फतेहाबाद में आज मरण व्रत पर बैठेंगे पार्षद: पब्लिक हेल्थ कार्यालय में वार्डवासियों के साथ जताएंगे रोष, अधिकारी नहीं मना पाए – Fatehabad (Haryana) News

मरण व्रत का ऐलान करने वाले पार्षद सुभाष नायक।
फतेहाबाद शहर के वार्ड नंबर 9 के पार्षद सुभाष नायक आज सोमवार को पब्लिक हेल्थ कार्यालय में मरण व्रत पर बैठेंगे। पार्षद वार्ड के लोगों के साथ पब्लिक हेल्थ कार्यालय में रोष जताएंगे। वार्ड नंबर 9 स्थित अशोक नगर में सीवर ब्लॉकेज और पानी की कमी से परेशान हो
.
गौरतलब है कि शनिवार को पार्षद सुभाष नायक ने चेतावनी दी थी कि वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होने से परेशान होकर वह सोमवार को मरण व्रत पर बैठेंगे। उन्होंने चेतावनी पत्र भी लिखकर समस्याओं के बारे में अवगत करवाया था।
एसडीओ-जेई गए वार्ड में, नहीं मना पाए
पार्षद द्वारा मरण व्रत का ऐलान करने के बाद रविवार शाम को पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ सतपाल व जेई बलविंद्र सिंह उनके वार्ड में गए। उन्होंने समस्याओं को लेकर पार्षद के साथ चर्चा की और जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
काफी देर तक बातचीत चली, लेकिन वह अपनी बातों से पार्षद को संतुष्ट नहीं कर पाए। पार्षद मरण व्रत पर बैठने को लेकर अडिग रहे। पार्षद सुभाष नायक ने कहा कि अधिकारी समाधान में लंबा समय लगाना चाह रहे हैं। मगर उसे ऑन द स्पॉट समाधान चाहिए।

पार्षद सुभाष नायक द्वारा जारी किया गया चेतावनी पत्र।
यह लिखा था चेतावनी पत्र में…
सोशल मीडिया पर डाले गए वार्ड पार्षद सुभाष नायक के चेतावनी पत्र में लिखा गया है कि अशोक नगर ब्रह्मकुमारी आश्रम रोड की बदहाल हालत, सीवर व गंदगी से परेशानी, पानी आपूर्ति न होने से परेशान वार्ड नंबर 9 के पार्षद सुभाष नायक पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा दी गई मानसिक परेशानी के चलते 26 मई सोमवार को सुबह 11 बजे जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में मरण व्रत पर बैठेंगे।
इसमें किसी भी तरह की जान-माल की हानि का जिम्मेवार जनस्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद होगा।