फतुहा में ओवरहेड तार चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार: 29 पीस तांबे का तार बरामद, झाड़ी में छिपाकर रखा था – Patna News
फतुहा आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक के पास ओवरहेड तार चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर झाड़ी से 29 पीस तांबे का तार बरामद हुआ है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने इसकी
.
तार को झाड़ी में छिपाकर रखा था
उन्होंने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में चोरी का तार छिपाकर रखा गया है। शुक्रवार को कुछ लोग छिपाए गए तार को ले जाने की फिराक में थे। इनपुट के आधार पर एक टीम को मौके पर लगाया गया।
जैसे ही एक युवक तार निकालने पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इस घटना में कुछ और लोग शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की टीम छापेमारी कर रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
20 जुलाई को पटना-झाझा रेल खंड पर फतुहा स्टेशन के पास से बेखौफ चोरों ने रेल लाइन के ऊपर 39 मीटर ओवरहेड तार को बांस की मदद से काट लिया था। इस वजह से करीब 2 घंटे तक अप और डाउन लाइन पर ट्रेन की आवाजाही बाधित रही थी।
हैरानी की बात है यह है कि 25 हजार वोल्ट का करंट प्रभावित हो रहा था, इसके बाद भी चोरों ने तार काट लिया था। कड़ी मशक्कत के बाद टेक्निकल टीम ने लाइन को ठीक किया। इस दौरान बंका घाट स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन 2 घंटे तक रूकी रही। सुबह चार बजे के करीब अप और डाउन लाइन पर परिचालन शुरू हुआ।