Published On: Sat, Aug 10th, 2024

फडणवीस बोले-MVA सरकार में मुझे जेल भेजने की कोशिश हुई: अधिकारियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था; पूर्व पुलिस कमिश्नर के दावे पर बयान दिया


मुंबई5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा  MVA सरकार ने मुझे जेल भेजने के लिए कुछ अधिकारियों को ठेका दिया था। - Dainik Bhaskar

देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा MVA सरकार ने मुझे जेल भेजने के लिए कुछ अधिकारियों को ठेका दिया था।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि MVA सरकार के दौरान उन्हें और कुछ अन्य भाजपा नेताओं को झूठे मामलों में फंसाना चाहती थी। मुझे जेल भेजने के लिए कुछ अधिकारियों को ठेका दिया गया था। वे इसमें नाकाम रहें क्योंकि कई अच्छे अधिकारियों ने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने से मना कर दिया था।

फडणवीस नागपुर में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के अनिल देशमुख पर लगाए आरोपों पर सवाल का जवाब दे रहे थे। परमबीर सिंह ने 9 अगस्त को एक टीवी इंटरव्यू में आरोप लगाए थे कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उन पर कुछ भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए दबाव डाला था।

फडणवीस बोले- 4 बार गिरफ्तार करने की साजिश रची गई
फडणवीस ने कहा- उन्होंने (परमबीर सिंह) जो कहा वह पूरी तरह सच है। उन्होंने सिर्फ एक घटना के बारे में बताया है, लेकिन मुझे 4 बार झूठे मामलों में गिरफ्तार करने की साजिश रची गई। हमने CBI को इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी है। आज भी हमारे पास बहुत से वीडियो हैं।

डिप्टी सीएम ने दावा किया कि MVA सरकार ने मुझे, गिरीश महाजन, प्रवीण दारकर सहित नेताओं को फंसाने के लिए अधिकारियों को सुपारी दी थी।

यह है पूरा मामला…

  • सबसे पहले अनिल देशमुख ने 26 जुलाई 2024 को आरोप लगाए थे कि तीन साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब को झूठे मुकदमों में फंसाने का दबाव बनाया था। जब मैंने यह करने से मना कर दिया, उसके बाद ED और CBI को मेरे पीछे लगा दिया गया।
  • इन आरोपों पर फडणवीस कहा था कि मेरे पास बहुत से ऑडियो-वीडियो हैं। समय आने पर उसे सामने रखूंगा। देशमुख बहुत लंबे समय से मुझ पर व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। आमतौर पर मैं किसी के पीछे नहीं जाता, लेकिन कोई मेरे पीछे आता है तो मैं उसे छोड़ता नहीं। पूरी खबर पढ़ें…
  • 5 अगस्त 2024 को नागपुर में अनिल देशमुख ने दावा किया कि डिप्टी सीएम फडणवीस ने मुंबई के उस समय के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से बचाने की कोशिश की थी और MVA सरकार को गिराने के लिए परमबीर से उनके (अनिल देशमुख) खिलाफ आरोप लगाने को कहा था।
  • उसी दिन देशमुख ने यह भी कहा था कि परमबीर सिंह, उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के पास मिली स्कॉर्पियो गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें लगाने और गाड़ी मालिक की हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता थे।
  • इन आरोपों के जवाब में परमबीर सिंह ने 9 अगस्त को कहा कि मैं अनिल देशमुख को चुनौती देता हूं कि वे मेरे साथ मिलकर नार्को टेस्ट कराएं ताकि सच्चाई सामने आ सके।
  • साथ ही परमबीर सिंह ने अपने फिर से आरोप लगाया कि देशमुख ने मुंबई के बार और होटलों से हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट रखा था। इसके लिए पुलिस पर दबाव था। इसके अलावा देशमुख पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग में भी काफी दखल देते थे।
  • पूर्व पुलिस कमिश्नर ने आरोप लगाए कि जब मुझे इसका पता चला तो मैंने तब के सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार से उनकी शिकायत की, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। देशमुख ने मुझसे भाजपा नेता गिरीश महाजन को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें…

कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप, फिर हत्या:आंख-मुंह, प्राइवेट पार्ट से खून बहा, गर्दन टूटी; ममता बोलीं- दोषी को फांसी दिलाएंगे

कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल (आरजी कर मेडिकल कॉलेज) में शुक्रवार (9 अगस्त) को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की डेड बॉडी मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि रेप के बाद डॉक्टर की हत्या की गई है। ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न शव हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला।

कोलकाता पुलिस के अनुसार, डॉक्टर के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, रिंग फिंगर और होठों पर भी चोटें थीं। गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी। ऐसा लगता है कि रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई है। सुसाइड की कोई आशंका नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…

SC/ST रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर लागू नहीं होगा:केंद्र सरकार का फैसला; सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- सरकार को विचार करना चाहिए

अनुसूचित जाति और जनजातियों (SC/ST) के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 अगस्त) को संसद भवन में उनसे मिलने आए 100 दलित सांसदों को यह आश्वासन दिया। देर शाम केंद्र ने इसकी घोषणा भी कर दी।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने 1 अगस्त को यह टिप्पणी की थी कि SC-ST में भी क्रीमी लेयर लागू करने पर विचार करना चाहिए। इसे लेकर दलित सांसदों ने PM से मिलकर अपनी चिंता जताई थी। पूरी खबर पढ़े…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>