Published On: Sat, Jan 4th, 2025

फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव: सीवान में खाना खाकर सोने गई थी, सुबह कमरे में मिली लाश – Siwan News



सीवान के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चांडी गांव की रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान आशनी देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद महिला के ससुराल और मायके में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात आशनी देवी

.

शनिवार सुबह उनका शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। जिसके शव को परिजनों ने देखकर हल्ला मचाया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस परिवार के सदस्यों और पति से पूछताछ कर रही है।

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

जीबी नगर तरवारा थानाध्यक्ष रितेश मंडल ने बताया कि एक महिला के फांसी के फंदे से आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है, वहीं अभी इस मामले में मायके पक्ष की तरफ से आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>