प्रोफेसर की मौत के बाद अकालूपुर पुलिया का नवनिर्माण शुरू: बक्सर में 12 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल, 13.50 किलोमीटर लंबी बनेगी सड़क – Buxar News

डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अकालूपुर गांव में 15 साल से जर्जर पुलिया का नवनिर्माण अब शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पहले डायवर्सन मार्ग बनाया जा रहा है। डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में इस काम की शुरुआत हुई।
.
इस प्रोजेक्ट में ढकाइच से अनुमंडल अस्पताल होते हुए कोरानसराय पुल तक 13.50 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इस पर 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। योजना में अकालूपुर और अनुमंडल अस्पताल के पास नहर पर दो नए पुल भी बनेंगे।
पुलिया से गिरकर प्रभारी प्राचार्य की मौत
विधायक ने कहा कि यह पुलिया स्कूली बच्चों, राहगीरों, बुजुर्गों और वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या थी। जनता की मांग और लगातार प्रयासों के बाद इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। हाल ही में इसी पुलिया पर हुए हादसे में डीके मेमोरियल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की मौत हो गई थी। उनकी स्कॉर्पियो वाहन पुलिया से नीचे गिर गई थी। इस हादसे में तीन अन्य प्रोफेसर भी घायल हुए थे।

पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण काम का दिया निर्देश
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों के दबाव के बाद सरकार ने पुल निर्माण को प्राथमिकता दी। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि काम गुणवत्तापूर्ण हो और समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने जनता से डायवर्सन मार्ग का संयम से उपयोग करने की अपील की है।
डुमरांव विधायक ने भरोसा दिलाया कि यह पुल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य में इस मार्ग पर सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।