प्रसाद चढ़ाते वक्त गले से सोने की चेन झपटा: मां श्यामा मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, उचक्कों ने महिलाओं को किया टारगेट – Darbhanga News

दरभंगा में नए साल के पहले दिन दरभंगा स्थित मां श्यामा मंदिर में दर्शन और पूजा करने के लिए दूर-दूर से भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। दिन भर भक्तों की अत्यधिक भीड़ देखी गई। इस बीच पूजा करने पहुंची कई महिला श्रद्धालुओं के जेवर चोरों ने चोरी कर लिए।
.
दरभंगा के लक्ष्मी सागर निवासी भारती देवी ने कहा कि प्रसाद चढ़ा रही थी। पीछे भीड़ से किसी ने गले से सोने की चैन, कान की बाली निकाल ली।
बेगूसराय के गौरा निवासी दंपती सुधीर कुमार और प्रियंका कुमारी ने बताया कि प्रियंका कुमारी के गले से लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य के 28 ग्राम की सोने की चैन छीन ली। उन्होंने विश्वविद्यालय थाना में शिकायत भी की है।

मां श्यामा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
शिकायत मिली है, सीसीटीवी की जांच की जाएगी
विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष ने बताया कि चेन छीनने का शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी दो लोगों की शिकायत की पुष्टि की है। बताया गया कि परिसर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया गया है। पुलिस सादे लिबास में भी तैनात थी। जल्द कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी सचिव मधुबाला सिन्हा के नेतृत्व में मीडिया इंचार्ज डॉ. आरएन चौरसिया, सचिन राम, सुशील कानोडिया, असीम शंभू, विपिन राय, डॉ. सुमित कुमार मंडन, उज्ज्वल कुमार, प्रबंधक अमरजीत कुमार कारक, पूर्व प्रबंधक डॉ. चौधरी हेमचंद्र राय आदि मंदिर परिसर की व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटे रहे।
मां श्यामा मंदिर के न्यासी डॉ. संतोष कुमार पासवान और पूर्व न्यासी प्रो. रमेश झा, डॉ. अशोक कुमार सिंह आदि ने मुख्य मंदिर पर प्रबंधन की कमान संभाली।