Published On: Sat, Jul 6th, 2024

प्रशांत किशोर की वजह से RJD में क्‍यों मची है खलबली? ‘सीक्रेट लेटर’ आया सामने

Share This
Tags


पटना. चुनाव रणनीतिकार से पॉलिटिकल एक्टिव‍िस्‍ट बने प्रशांत किशोर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उनके कारण तेजस्‍वी यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) में कोहराम मचा हुआ है. RJD के बिहार अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह का एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से जुड़ रहे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है. जगदानंद सिंह ने ऐसे पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की बात भी कही है.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शनिवार को एक पत्र जारी कर अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किए गए ‘जन सुराज’ अभियान से जुड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा हस्ताक्षरित एक गुप्त पत्र सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें उन्होंने जन सुराज को भाजपा की B टीम बताया है. साथ ही उन्‍होंने जन सुराज अभियान पर फंड के लिए भाजपा पर निर्भर होने का आरोप भी लगाया है. दूसरी तरफ, इस पत्र के बारे में राजद नेताओं ने चुप्पी साथ रखी है.

Fact Check: प्रशांत किशोर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त, फर्जी लेटर वायरल

प्रशांत किशोर का पलटवार
प्रशांत किशोर द्वारा संचालित जन सुराज ने अपने X हैंडल पर इस पत्र का स्क्रीनशॉट इस टिप्पणी के साथ साझा किया है. जन सुराज ने कहा, ‘जन सुराज के पार्टी बनने की घोषणा भर से बिहार का सबसे मजबूत दल होने का दावा करने वाले राजद की घबराहट देखिए. बेचारे अपने दल में मची अफरा-तफरी और RJD छोड़कर जाने वाले अपने ही नेताओं को रोकने के लिए धमकी दे रहे हैं. भय और अपराध की राजनीति इनकी फितरत है. पहले बिहार की जनता ने छोड़ा और अब दल के कार्यकर्ता और नेता छोड़ रहे हैं.’

RJD Letter

RJD के बिहार अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह की ओर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जारी वायरल लेटर. (जन सुराज के X अकाउंट @jansuraajonline से साभार)

पत्र में क्‍या है?
दिलचस्प बात यह है कि सिंह द्वारा जारी पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी है जिसके संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ प्रशांत किशोर पांडेय हैं. साथ ही जगदानंद हस्‍ताक्षरित लेटर में कहा गया है कि जन सुराज भाजपा और देश के धर्मावलंबी लोगों द्वारा संचालित तथा वित्त पोषित है. इस तरह यह भारतीय जनता पार्टी की ‘B टीम’ है.

प्रशांत किशोर का ऐलान
दरअसल, प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि इस वर्ष गांधी जयंती पर जन सुराज औपचारिक रूप से एक राजनीतिक संगठन का रूप लेगा और एक वर्ष बाद बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. IPAC के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया है कि जन सुराज का किसी भी मौजूदा राजनीतिक दल के साथ गठजोड़ नहीं होगा. किशोर नरेन्द्र मोदी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल जैसे राजनेताओं के चुनावी रणनीतिकार के तौर पर काम चुके हैं.

Tags: Jagdanand Singh, Prashant Kishor, RJD news, Tejaswi yadav

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>