प्रतिशोध में हाथ काटने के बदले मारी गोली: शेखपुरा में युवक गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, मुकदमे की तारीख पर हाजिर होना था – Sheikhpura News
शेखपुरा में सोमवार को बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी थाना से महज कुछ ही दूरी पर पुराने प्रतिशोध में बाइक से जा रहे पिता-पुत्र को दूसरे बाइक सवार ने ओवरटेक कर बाइक रुकवाई और बाइक सवार 64 वर्षीय वृद्ध को दिनदहाड़े गोली मार दी।
.
घटना में बुरी तरह से घायल बाइक सवार को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की हालत गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेरो गांव निवासी अवधेश यादव के रूप में की गई है। जबकि बाइक चला रहा पुत्र विकास यादव घटना में बाल बाल बच निकला। गोली मारने का आरोप पीड़ित पक्ष के द्वारा गांव के ही लोगों पर लगाया गया है।
उधर, मिली जानकारी में बताया गया कि अवधेश यादव गांव में ही पुरानी दुश्मनी को लेकर राम प्रवेश यादव के भतीजा का हाथ काटकर फेंक दिया था। फिर वहां से भाग कर शेखपुरा जिला के केवटी थाना के मुसापुर गांव में निवास करने लगा। मूसापुर गांव से ही नालंदा कोर्ट में तारीख पर उपस्थित होने जा रहा था। इसी दौरान केवटी हाई स्कूल पास ही बाइक सवार 2 बदमाशों ने अवधेश यादव पिता पुत्र की बाइक रुकी और गोली मार दी। गोली अवधेश यादव के पेट में लगी है। स्थिति चिकित्सकों के अनुसार गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि झगड़ा कई साल से जमीन को लेकर चल रहा है। घायल ने बताया की गोली मारने वाला उसके रिश्ते में पोता लगता है। केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को आपसी पुराने रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है। कहा कि तीन वर्षों से अपना गांव छोड़कर मूसापुर में रह रहा था। उन्होंने कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।