प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट हो सकता है रद्द, विदेश मंत्रालय ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली. कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को विदेश मंत्रालय ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. हासन में वोटिंग होने के तत्काल बाद प्रज्वल रेवन्ना के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट पर जर्मनी चले जाने की खबर है. विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना को डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने के मामले में नोटिस भेजा है. विदेश मंत्रालय के कारण बताओ नोटिस पर रेवन्ना को जल्द जवाब देने को कहा गया है. विदेश मंत्रालय प्रज्वल रेवन्ना के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. रेवन्ना को कारण बताओ नोटिस इसी प्रक्रिया का हिस्सा है.
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 17:06 IST