प्यार तो हुआ पर लड़की नहीं भूली संस्कार, भिन्नाए आदिल ने बुलाए दोस्त, फिर

मुंबई से सटे ठाणे की रहने वाली मानसी को इलाके में ही रहने वाले एक मुस्लिम युवक से प्यार हो गया. वो अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थी और आदिल शेख के साथ शादी करना चाहती थी. हालांकि आदिल इस रिश्ते का लेकर ज्यादा सीरियस नहीं था. वो मानसी के साथ इंटीमेंट होना चाहता था. अपनी हवस की आग को बुझाने के लिए आदिल ने कई बार मानसी को मनाने का प्रयास किया लेकिन मानसी एक संस्कारी लड़की थी. वो शादी से पहले इन चीजों के लिए तैयार नहीं था. इस बात से गुस्साए आदिल ने फिर कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी सपने में भी युवती ने उम्मीद नहीं की होगी.
पुलिस के मुताबिक 23 साल की युवती एक दिन नदी किनारे आदिल से मिलने के लिए पहुंची. पुल के ऊपर सुनसान जगह पर दोनों बैठे हुए थे. आदिल ने प्यार से मनाने का प्रयास किया लेकिन युवती नहीं मानी. इस बात से गुस्साए प्रेमी ने मानसी को पुल से नीचे नदी में धक्का दे दिया. मानसी नदी में गिरी नहीं बल्कि नीचे खंभे में फंसकर बेहोश हो गई. इसके बाद तो आदिल ने हैवानियत की सभी हदों को पार कर दिया. उसने महबूब मकदूम और रूपेश शिवकुमार यादव उर्फ सोनू नामक अपने दो दोस्तों को फोन कर मौके पर बुला लिया. दोनों की मदद से वो नीचे खंभे के पास पहुंचा और मानसी को नदी में फेंककर मौके से फरार हो गए.
एक साल बाद कैसे खुला राज?
पिछले साल नवंबर में हुई वारदात के बाद अबतक यह मामला अनसुलझा था. मानसी की मां ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस साल भर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. ठाणे के कलवा खाड़ी में उसका शव मिला, लेकिन एक साल तक शव की पहचान नहीं हो सकी. इसी बीच एक अन्य महिला की हत्या के मामले की जांच करते समय ठाणे पुलिस के लापता महिलाओं के बारे में पता लगा रही थी. तब बहन ने हाथ पर बने टैटू की मदद से मानसी के शव की पहचान की. महिला के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच हुई तो आदिल शेख जांच के घेरे में आया. इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से पता चला कि वो मानसी का फोन बंद होने के आखिरी वक्त थ उसके साथ ही था.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:24 IST