पैर धोने तालाब में गया युवक, मौत: गोपालगंज में बैलेंस बिगड़ा तो गहरे पानी में गाया, पर्स, जूता किनारे रखा था – Gopalganj News

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पास स्थित पोखरे से 18 वर्षीय एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
.
मृतक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के कहला गांव निवासी स्व जीतन मांझी के बेटा अरविंद मांझी के रूप में की गई। बताया जाता है कि युवक शुक्रवार की सुबह अपने घर से निकलकर थावे दुर्गा मंदिर पूजा करने गया था। पूजा के बाद वह वापस अपने घर लौट रहा था, इसी बीच वह सेमरा गांव के पास पहुंच गया, जहां पोखर में पैर धोने के दौरान वह गिर गया।
काफी चिल्लाने के बाद मौके पर कुछ लोग पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह बच नहीं सका। गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसके पर्स से घर के नंबर पर फोन कर जानकारी दी।परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। शव को तालाब से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि शव को पोखर से बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि युवक का जूता और पर्स पोखरे के बाहर बरामद रखा हुआ पाया गया था। हादसा और आत्महत्या दोनों बिंदुओ पर जांच की जा रही है।