पेड़ से लटका मिला युवक का शव: जहानाबाद में शिनाख्त में जुटी पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा – Jehanabad News

जहानाबाद के ओकरी थाना क्षेत्र के देवरा मठ गांव के बधार पेड़ से लटका हुआ एक व्यक्ति का शव मिला है। मंगलवार को गांव के कुछ लोग बधार गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है। इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर
.
थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 35 साल है। इसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस पहचान में जुटी हुई है। पहचान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने कहा कि देखने से पता चलता है कि गमछा से फंदा लगाकर इस व्यक्ति ने आत्महत्या किया है, जब इसकी पहचान हो जाएगी तो घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि घटना का कारण क्या है, घटना कैसी हुई। सभी बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।