Published On: Tue, Nov 19th, 2024

पूर्व IPS का आरोप- सुप्रिया सुले बिटकॉइन घोटाले में शामिल: BJP ने पूछा- ऑडियो में जिनका जिक्र वे बड़े लोग कौन; बारामती सांसद बोलीं- ये गंदी राजनीति


  • Hindi News
  • National
  • Maharashtra BJP Bitcoin Controversy; Supriya Sule Nana Patole | Election 2024

मुंबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बिटकॉइन घोटाले पर BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। - Dainik Bhaskar

बिटकॉइन घोटाले पर BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने दावा किया है कि बिटक्वाइन से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फंडिंग हो रही है। उन्होंने बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले पर आरोप लगाया है।

पाटिल ने कहा- 2018 में गेन बिटक्वाइन नाम की एक पॉन्जी स्कीम चलाई जा रही थी। उसमें अमित भारद्वाज नाम का एक व्यक्ति जो दिल्ली का रहने वाला था, उसने स्कीम बनाई थी कि आप एक बिटक्वाइन दे दो 18 महीने में आपको 1.8 बिटक्वाइन मिल जाएगा। इसमें बहुत सारे लोगों ने कैश से बिटक्वाइन लिया जिसकी बाद में जांच नहीं हो पाई।”

रवींद्र के आरोप के बाद BJP ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने डीलर की बातचीत का ऑडियो शेयर किया और पूछा- डीलर जिनकी बात कर रहा, वे बड़े लोग कौन हैं?

रवींद्र नाथ पाटिल के आरोपों के बाद सुप्रिया सुले ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है, वहीं भाजपा ने पटोले और सुले को घेरा है।

सुप्रिया बोलीं- आरोप झूठे, EC-साइबर क्राइम से शिकायत की पूर्व IAS के आरोप के बाद सुप्रिया ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और साइबर क्राइम से की है। सुप्रिया ने लिखा- वोटिंग से एक रात पहले, मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबर फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा पूरी तरह से साफ नहीं हैं। यह निंदनीय है कि भारत के संविधान द्वारा निर्देशित एक स्वस्थ लोकतंत्र में इस तरह की प्रथाएं हो रही हैं।

——————————–

महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भाजपा महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप, 2 FIR, दावा- ₹5 करोड़ लाए थे, मुंबई में होटल से ₹9 लाख मिले

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने आरोप लगाया कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे थे और यहां वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे। होटल में भाजपा और BVA कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई।

विपक्ष के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े और नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ 2 FIR दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>