Published On: Sat, Jul 13th, 2024

पूर्व CM महबूबा का दावा-शहीद दिवस पर नजरबंद किया: गेट पर लगे ताले की तस्वीर शेयर की; उमर बोले- प्रशासन की ज्यादती का आखिरी साल


श्रीनगरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
श्रीनगर में सुरक्षाबल कानून व्यवस्था का हवाला देकर पॉलिटिकल लीडर्स को शहीद कब्रिस्तान जाने से रोकते नजर आए। - Dainik Bhaskar

श्रीनगर में सुरक्षाबल कानून व्यवस्था का हवाला देकर पॉलिटिकल लीडर्स को शहीद कब्रिस्तान जाने से रोकते नजर आए।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने शहीद दिवस के दिन उन्हें घर में नजरबंद किए जाने का दावा किया है। महबूबा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने घर के गेट पर लगे ताले की तस्वीर शेयर की। उनका कहना है उन्हें खिंबर में उनके घर पर नजरबंद किया गया है।

महबूबा के अलावा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी शहीद दिवस मनाने पर लगी रोक को प्रशासन की ज्यादती बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर स्थित अपने आवास की तस्वीर शेयर की है।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर स्थित अपने आवास की तस्वीर शेयर की है।

सरकार हमारे इतिहास को मिटाना चाहती है – महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने तस्वीर के साथ लिखा मेरे घर के दरवाजे एक बार फिर से बंद कर दिए गए। मुझे सत्तावाद, उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ कश्मीर के विरोध का प्रतीक मानी जाने वाली मजार-ए-शुहादा जाने से रोक दिया गया।

उन्होंने ने लिखा हमारे शहीदों का बलिदान इस बात का सबूत है कि कश्मीरियों की भावनाओं को कुचला नहीं जा सकता। इस दिन शहीद हुए प्रदर्शनकारियों की याद में शहीद दिवस मनाना भी अपराध घोषित कर दिया गया है।

महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।

महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर दो हिस्सों में बांटकर खंडित कर दिया गया। वह सब कुछ छीन लिया गया जो हमारे लिए पवित्र था। वे हमारे इतिहास को मिटाना चाहते हैं। लेकिन इस तरह के हमले हमारे अधिकार और सम्मान की लड़ाई जारी रखने के संकल्प को मजबूत करेंगे।

प्रशासन की ज्यादती का आखिरी साल- उमर अब्दुल्ला
महबूबा के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी शहीद दिवस पर सरकार के प्रतिबंधों पर नाराजगी जताई है। जम्मू-कश्मीर में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए लिखा अगले से जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई को 22 शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया जाएगा।

गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को इस साल 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग ने राज्य में वोटर्स लिस्ट में अपडेशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है। यह काम 20 अगस्त तक पूरा होना है।

लोगों को अपने नायक चुनने का अधिकार- सज्जाद लोन
इसके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने भी दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि उन्हें नजरबंद करने की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि लोगों को शहीदों के कब्रिस्तान जाने से रोकने में प्रशासन को क्या मिलता है।

शहीद कश्मीर के लोगों के नायक हैं और लोगों को अपना नायक चुनने का अधिकार है। सरकार को बताने की जरूरत नहीं है कि कौन सा इतिहास वीरतापूर्ण है और कौन नायक है।

22 कश्मीरियों की याद में मनाया जाता है शहीद दिवस
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने से पहले तक 13 जुलाई को राज्य में सार्वजनिक अवकाश हुआ करता था। हर साल इस दिन पर एक सरकारी समारोह आयोजित होता था जिसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते थे। लेकिन 2020 में इसे राजकीय अवकाश की सूची से हटा दिया गया।

13 जुलाई के दिन 1931 में राजा हरिसिंह की डोगरा सेना की गोलियों से 22 कश्मीरी शहीद हुए थे। इन कश्मीरियों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है। इसमें लोग श्रद्धांजलि देने शहीद कब्रिस्तान भी जाते हैं।

हालांकि, इस साल कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया। कश्मीर के लोगों को किसी भी तरह के आयोजन से रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कई तरह के प्रतिबंध लागू किए थे।

जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे, BJP-PDP का अलायंस टूटा था

ये खबर भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर के LG की शक्तियां बढ़ीं, उमर अब्दुल्ला बोले- अब हर चीज के लिए भीख मांगनी पड़ेगी

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) की प्रशासनिक शक्तियां बढ़ा दी हैं। दिल्ली की तरह अब जम्मू-कश्मीर में राज्य सरकार LG की मंजूरी के बिना अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर नहीं कर सकेगी।

गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के तहत बदले हुए नियमों को नोटिफाई किया है, जिसमें LG को ज्यादा ताकत देने वाली धाराएं जोड़ी गई हैं। उपराज्यपाल के पास अब पुलिस, कानून व्यवस्था और ऑल इंडिया सर्विस (AIS) से जुड़े मामलों में ज्यादा अधिकार होंगे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>