Published On: Fri, Dec 20th, 2024

पूर्व सीएम चौटाला के निधन से शोक की लहर; जानें उनकी विरासत की अनसुनी कहानियां!



अंबाला. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएनएलडी प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का आज निधन हो गया. ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति के प्रमुख चेहरों में एक बड़ा नाम रहा है. हरियाणा की जनता के साथ उनका एक गहरा रिश्ता रहा है. वही ओमप्रकाश चौटाला की निधन की खबर सुनकर जहां उनके समर्थकों के बीच शोक की लहर है, तो वहीं एक्स (ट्विटर ) पर कई लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी है.

हरियाणा के अंबाला से भी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का बहुत प्रमुख और पुराना नाता रहा है. अंबाला में भी लोग उन्हें याद कर भावुक नजर आ रहे हैं. अंबाला में डॉक्टर संजीव कौशिक ने कहा कि आज बहुत ही दुख का दिन है. आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जी का देहांत हो गया है. गरीब, असहाय, पीड़ित. वह हमेशा सभी वर्ग को एक साथ लेकर चलते थे. उन्होंने कहा कि चौटाला साहब अंबाला हमेशा आते रहते थे. अंबाला के लोगों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने बहुत कार्य किए हैं.

हमेशा लोगों को उनके नाम से बुलाते थे
अपने पुराने दिन को याद करते हुए डाॅ. संजीव ने बताया कि वह भी कई बार उनसे मिले थे. वह जब भी अंबाला आते थे तो सभी लोगों को याद रखते थे. उन्होंने कहा कि उनके साथ बैठकर बहुत अच्छा लगता था. उन्होंने उनके साथ बैठकर खाना तक खाया है. वहीं अंबाला छावनी के रहने वाले मनोज ने बताया कि वह भी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से कई बार मिले हैं. वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे. वहीं उन्होंने कहा कि चौटाला साहब यदि किसी को एक बार मिल लेते थे, तो हमेशा उस व्यक्ति का नाम जरूर याद रखते थे. उन्होंने कहा कि चौटाल साहब जब अंबाला आते थे तो वह अक्सर मुझे मेरे नाम से ही बुलाते थे.

मिलनसार प्रवृत्ति के थे चौटाला साहब
वही लोकल 18 को अंबाला के रहने वाले राजेश शर्मा ने बताया कि आज उन्हें पता चला कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का देहांत हो गया है. इसके बाद से अंबाला में भी शोक की लहर है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा हरियाणा के जनता के लिए बढ़-चढ़कर काम किया है. वह जब भी अंबाला आते थे तो लोगों से रूबरू होकर बातचीत जरूर करते थे. उन्होंने कहा कि वह मुझसे भी कई बार मिले हैं और मुझे उनसे मिलकर बहुत कुछ सीखने को मिलता था.

Tags: Ambala news, Haryana news, Haryana politics, Local18, Om Prakash Chautala

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>