Published On: Sun, Nov 10th, 2024

पूर्व मेवाड़ राजघराने के महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन, संभाग में शोक की लहर, लोगों जताया दुख


राजसमंद . पूर्व मेवाड़ राजघराने के महेंद्र सिंह मेवाड़ का दुखद निधन हो गया है. उनकी तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था और पिछले कुछ समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालांकि उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी. सूत्रों ने बताया कि आज अस्पताल में मेवाड़ ने अंतिम सांस ली. महेंद्र सिंह मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह के पिता और राजसमंद सांसद महिमा कुमारी के ससुर हैं. मेवाड़ के निधन की खबर सुनकर संभाग में शोक की लहर है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने निधन की पुष्टि की है.

मेवाड़ राजघराने में महाराणा भगवत सिंह के दो पुत्र महेंद्र सिंह मेवाड़ और अरविंद सिंह मेवाड़ हैं जबकि महाराणा प्रताप के वंशज विश्‍वराज सिंह मेवाड़ उनके पौत्र हैं. महेंद्र सिंह मेवाड़ चित्‍तौड़गढ़ से सांसद रह चुके हैं. वे पिछोला झील में बड़ी पाल के पास समोर बाग में रहते थे.

ये भी पढ़ें: खुशी-खुशी गए थे मंदिर, पति अकेला लौटा, पत्‍नी को लेकर आई ऐसी खबर, कांप गए लोग

फिल्म पद्मावत का खुलकर विरोध किया था
महेंद्र सिंह मेवाड़ ने फिल्म पद्मावत का खुलकर विरोध किया था और इसके बाद में एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए थे. इसी बीच राज्‍य सरकार ने पुलिस के माध्‍यम से उनके क्रिमिनल डोजियर तैयार कराने की कोशिश की थी, लेकिन यह मामला खुल गया था. दरअसल जिस कॉन्‍स्‍टेबल को गोपनीय पत्र लेकर सरकारी दफ्तर भेजा गया था, उसी ने यह पत्र मेवाड़ के सामने रख दिया था. उस समय इस मामले ने तूल पकड़ा था और कॉन्‍स्‍टेबल को सस्‍पेंड कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं की एंट्री से बैन हटाया, वीडियोग्राफी-रील बनाने पर होगी पाबंदी

पिता के निधन के बाद 1984 में बने थे राजघराने के मुखिया
महेंद्र सिंह मेवाड़ ने अपनी विरासत और गुजरे दौर के स्‍मारकों को सहेजने का काम भी किया. वे कहते थे कि सिसोदिया राजवंश की 76वीं पीढ़ी के रूप में यह उनकी जिम्‍मेदारी है. 1984 में उनकी ताजपोशी हुई थी. वे उदयपुर के महाराणा भगवत सिंह के बड़े बेटे के रूप में गद्दी पर बैठे और मुखिया बने. दरअसल मुख्‍य परिवार को मेवाड़ का राजघराना ही रहा है, लेकिन महेंद्र सिंह मेवाड़ को महाराणा की पदवी मिली थी.

Tags: Rajasthan news, Rajasthan news live, Rajasthan News Update

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>