Published On: Sun, Dec 1st, 2024

पूर्णिया में 1 लाख के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: चंपानगर से धमदाहा डिलीवरी करने जा रहा था, वाहन जांच में पुलिस ने पकड़ा – Purnia News


पूर्णिया के सरसी थाना की पुलिस ने 106.04 ग्राम स्मैक की खेप के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कार्रवाई की है। शातिर चंपानगर से स्मैक की खेप को लेकर धमदाहा डिलीवर करने जा रहा था। पकड़े गए खेप की कीमत 1 लाख

.

मामला सरसी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पकड़े गए तस्कर की पहचान चम्पानगर थाना क्षेत्र के अशरफनगर निवासी सत्यनारायण मेहता के बेटे चन्द्र किशोर कुमार के रूप में हुई है।

चेकिंग के क्रम में एक बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार संदिग्ध हरकत करने लगा। युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से 106.04 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने युवक का मोबाइल और बाइक जब्त कर लिया।

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि खेप लेकर चंपानगर से धमदाहा डिलीवर करने जा रहा था। गिरोह में शामिल कई दूसरे नाम का भी खुलासा किया है। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बरामद स्मैक की खेप।

बरामद स्मैक की खेप।

गिरोह के अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि नशे के धंधे पर लगाम लगाने की दिशा में एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि नशा मुक्त पूर्णिया का निर्माण किया जा सके। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि स्मैक तस्कर स्मैक की खेप लेकर सरसी की ओर आ रहे हैं।

एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र यादव और एसआई प्रभात रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पकड़े गए तस्कर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन पूछताछ में उसने फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज से जुड़ी कई अहम खुलासे किए हैं।

पुलिस गिरफ्त में स्मैक तस्कर।

पुलिस गिरफ्त में स्मैक तस्कर।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>