पूर्णिया में मद्य निषेध के इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: टॉर्चर करने और घूस मांगने का आरोप, घर सील करने की दी थी धमकी – Purnia News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पूर्णिया में मद्य निषेध के भ्रष्ट अफसरों पर निलंबन की गाज गिरी है। गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के परिजन को दफ्तर बुलाकर टॉर्चर करने और घूस मांगने के मामले में मद्य निषेध के इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम क
.
निलंबित अफसरों में मद्य निषेध के इंस्पेक्टर सुमन कुमार झा, एसआई मद्य निषेध चंदन कुमार, एएसआई मद्य दिनेश कुमार दास और प्रदीप कुमार शामिल हैं।
मद्य निषेध के सहायक उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर निवासी सोनू कुमार पोद्दार ने उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुमन झा, दिनेश दास और प्रदीप कुमार पर ऑफिस बुलाकर टॉर्चर करने और रुपए मांगने का आरोप लगाया था।
पीड़ित ने आवेदन देकर बताया था कि बीते 29 नवंबर को मेरे पिता महेश पोद्दार को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुमन झा, दिनेश दास और प्रदीप कुमार ने गांजा के साथ पकड़कर उत्पाद विभाग के ऑफिस लेकर गए थे। इसके बाद मुझे फोन कर उत्पाद विभाग कार्यालय से बुलाया गया। इंस्पेक्टर सुमन झा, दिनेश दास, चंदन कुमार और प्रदीप कुमार ने धमकाते हुए रुपए की मांग की थी। घर सील कर देने की धमकी दी थी। साथ ही जेल भेजने की धमकी दी।
ऑडियो क्लिप भी अधिकारी को सौंपा गया था
पीड़ित के अनुसार पहले 1 हजार रुपए और फिर 7 हजार रुपए और इसके बाद 13 हजार रुपए दिए थे। 30 नवंबर व्हाट्सएप कॉल कर 10 हजार रुपए की मांग की थी। उत्पाद विभाग के कर्मी की ओर से किए गए फोन का ऑडियो क्लिप भी अधिकारी को सौंपा गया था। मामला सामने आने के बाद डीएम कुंदन कुमार ने मामले की जांच का आदेश मद्य निषेध के सहायक आयुक्त को दिया था।
चारों आरोपियों पर गाली देने और रिश्वत मांगने के मामले में शो-कॉज किया गया था। जिसका वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। सहायक आयुक्त की जांच में आरोपियों के विरुद्ध लगाए गए आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी। डीएम ने सहायक आयुक्त को निर्देश देते हुए इनके ऊपर कार्रवाई की मांग की थी।
रुपए नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त नीरज कुमार को दिए गए ऑडियो क्लिप में यह साफ सुनाई दे रहा है कि अगर घर को सील होने से बचाना है तो 50 हजार रुपए दो। कार्रवाई होने पर 2 से 3 लाख रुपए सील हटाने में खर्च होंगे। घर सील होने पर 4 से 5 महीने तक तुम्हारी घर की बहू-बेटी बाहर रहेंगी।
ऑडियो क्लिप में ये कहते हुए सुना जा रहा है कि जब पकड़ा गया तभी तुमसे 2 लाख रुपए मांगा गया था। तुम उस समय एक लाख या 50 हजार रुपए ही दे देते तो इतनी बात नहीं बढ़ती। अगर रुपए नहीं दोगे तो बाप के साथ बेटे को भी जेल भेज दिया जाएगा। गांजा के साथ पकड़ाए महेश पोद्दार ने कहा कि उत्पाद विभाग की पुलिस ने मेरे पिता को सिर्फ 75 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन वहां 180 ग्राम गांजा दिखाया गया है।