पूर्णिया में नदी में डूबने से युवक की मौत: मछली मारने घर से निकला था, पैर फिसलने से हुआ हादसा – Purnia News

पूर्णिया में डूबने से मुसाई महाल्दार (45) नाम के शख्स की मौत हो गई। युवक ने घर पर परिवार वालो संग मछली खाने का प्लान बनाया था। इसी को लेकर वो घर से मछली मारने के लिए निकला था। मछली मारने के क्रम में उसका पैर फिसला, जिसके बाद गहरे पानी में जाने से उसक
.
मामला बायसी थाना क्षेत्र के हरिनतोड़ पंचायत के माला गांव का है। मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में जुट गई है। मुखिया असगर अली ने बताया कि मुसाई महाल्दार ने आज शाम परिवार वालों के साथ घर पर मछली खाने का प्लान बनाया था।
देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो युवक की खोजबीन में स्थानीय गोताखोर नदी की धार में कूदे। घंटों की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी की धार से बाहर निकाला गया। युवक की मौत के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है। मुसाई अपने पीछे 8 बच्चों और परिजनों को बेसहारा छोड़ गए।
सरकार से आर्थिक मदद की मांग की
मुखिया असगर अली और जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर बायसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया GMCH भेजा दिया।

युवक के डूबने की सूचना पर नदी किनारे जुटी लोगों की भीड़
परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है। मुखिया असगर अली ने कहा कि मूसाई घर में इकलौते कमाने वाले थे। परिवार के लिए गुजारा करना मुश्किल होगा। घटना के संबंध में अंचलाधिकारी गणेश पासवान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।