पूर्णिया की बेटी कशिश की BIG BOSS में एंट्री: करीना कपूर की वजह से सरनेम सिंह से कपूर किया; छोटे ऐड से करियर की शुरुआत की – Purnia News

पूर्णिया की कशिश कपूर रियलिटी शो बिग बॉस-18 के घर का हिस्सा बन गईं हैं। सलमान खान ने खुद कशिश को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री दिलवाई है।
.
इससे पहले कशिश एमटीवी के डेटिंग शो स्प्लिट्सविला-15 की फाइनलिस्ट रह चुकीं हैं। कलर्स टीवी से कॉल आने के बाद कशिश मुंबई पहुंची और उसी दिन सलमान खान के साथ बिग बॉस-18 की शूटिंग में शामिल हुई।
कशिश बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं। वो करीना से इतनी प्रभावित हुई कि अपना सरनेम बदलकर सिंह से कपूर कर लिया और अब वो कशिश कपूर लिखने लगी है।
मां संगीता देवी और पिता पवन कुमार सिंह ने बताया कि ‘जब वो 2 साल की थी तो करीना और ऋतिक की पगली सी दीवानी सी गाने को सुनते ही डांस करने लगती थी। चौथी क्लास से वो करीना को फॉलो करने लगी। वो बचपन से कहती थी कि करीना कपूर तो नहीं, लेकिन कशिश कपूर बनकर अपना नाम रोशन करूंगी। छोटे विज्ञापन से उसने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।’
मुकाम हासिल करने से पहले घर-समाज के कई ताने भी सुने। लोग उसके बारे में गलत बोलते थे। पैरेंट्स को भड़काने का काम करते थे। कशिश ने इन सब की परवाह नहीं की।

बिग बॉस शूटिंग के दौरान का दृश्य।
सोशल मीडिया पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
बेटी की सफलता पर कशिश के पिता पवन कुमार सिंह और मां संगीता देवी, नानी निर्मला देवी, मौसी चांदनी सिंह काफी खुश हैं। कशिश की मौसी चांदनी सिंह और भाई हर्ष कहते हैं कि ‘कशिश जिस छोटे से जिले और साधारण फैमिली बैकग्राउंड से आती है, वहां ये यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था।
2021 में मास कम्युनिकेशन करने के बाद कशिश को यहां तक पहुंचने के लिए 3 साल संघर्ष करना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इस समय 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

कशिश अपने परिवार के साथ।
एक समय ऐसा था जब कैब के लिए पैसे नहीं थे
मां संगीता देवी ने बताया कि कशिश की प्रारंभिक शिक्षा पूर्णिया से पूरी हुई। शहर के ब्राइट करियर स्कूल से साल 2016 में 10वीं पास की। 2018 में मिल्लिया कॉन्वेंट से प्लस-टू की परीक्षा पास की। कशिश के पिता चाहते थे कि प्लस टू के बाद वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करे। लेकिन, कशिश ने बचपन से ही कुछ अलग करने का सपना देखा था।
पिता ने जबरदस्ती कशिश का दाखिला VVIT में कराना चाहा। लेकिन, कशिश ने ऐसा करने से मना कर दिया। फिर वो अपने जिद से नोएडा के AMITY यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन करने के लिए चली गई। यहां फर्स्ट ईयर में उसने अच्छे मार्कस लाए। इसकी वजह से उसे स्कॉलरशिप मिलना शुरू हो गया। इसके बाद से उसने घर से पैसे लेने बंद कर दिए।
2021 में कशिश जब थर्ड ईयर में गई तो अपना खर्च चलाने के लिए उसने जागरण सॉल्यूशन में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक एंकरिंग का जॉब करना शुरू किया। इसके अलावा वो 4 बजे शाम के बाद रात 3 बजे तक यहां के अकाउंट का काम भी देखती थी।
मास कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री हासिल की। इसके बाद वो अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस हो गई। कुछ ही दिनों बाद कशिश को एक ऐड के लिए इंटरव्यू देने जाना था। उसके पास इतने रुपए नहीं थे कि वो कैब ले सके। वो करीब 5 किलोमीटर तक पैदल ही गई। उसने एक छोटे से ऐड से करियर की शुरुआत की।
एमटीवी के शो से 10 लाख रुपए जीते थे
ऐड की वजह किसी रियलिटी शो में एंकरिंग करने का ऑफर आया। इसके बाद कशिश ने गुजरात में 36वें नेशनल गेम में एंकरिंग की और फिर कई छोटे-बड़े रियलिटी शो किए। कशिश को इन रियलिटी शो से लोकप्रियता मिलने लगी।
हालांकि, कशिश को पॉपुलैरिटी एमटीवी के चर्चित डेटिंग शो स्प्लिट्सविला 15 से मिली, जिसे सनी लियोनी और तनुज विरवानी ने होस्ट किया था। इस शो में कशिश ने 10 लाख रुपए जीते।

पूर्णिया में कशिश की मां संगीता देवी और पिता पवन कुमार सिंह।
दिवाली की रात मां को दी खुशखबरी
मां ने कहा कि घर में दीपावली की तैयारी चल रही थी। छोटी दीपावली पर कशिश का कॉल आया और उसने बताया कि बिग बॉस से फोन आया। सलमान खान के इस शो में उसे वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। वो बेहद खुश थी। ये बात जानकर घर में दीपावली की खुशियां दोहरी हो गई। नानी निर्मला देवी कहती हैं कि ‘मेरी आखिरी इच्छा बस इतनी ही है कि नातिन को टीवी पर देख लूं।’
प्रमोशनल वीडियो जारी करते हुए कशिश ने कहा है कि ‘आपके पूर्णिया बिहार की बेटी अपनी मेहनत से अकेले बिग बॉस-18 के घर तक तो पहुंच गई, लेकिन इसके आगे बढ़ने के लिए मुझे आप सभी का ढेर सारा प्यार और सपोर्ट चाहिए होगा। मुझे वोट्स कलर्स टीवी और जिओ सिनेमा के ऐप पर दीजिए, ताकि आप मुझे बिग बॉस-18 की ट्रॉफी उठाते और इसे अपने घर लाते हुए जरूर देख सकें।’