Published On: Mon, Aug 12th, 2024

पूर्णिया की दो जीविका दीदियों को पीएम का आमंत्रण: दिल्ली में पति संग देखेंगी स्वतंत्रता दिवस समारोह, सारा खर्च उठाएगा नीति आयोग – Purnia News


पूर्णिया की दो जीविका दीदियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष आमंत्रण आया है। दोनों 15 अगस्त को दिल्ली के राजपथ पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री के विशेष मेहमान के रूप में शिरकत करेंगी। इनके साथ दोनों के पति भी इस खास लम

.

पूर्णिया के श्रीनगर और बायसी को आकांक्षी प्रखंड चुना गया है। श्रीनगर के झुन्नी कला गढ़िया बलुआ निवासी जीविका दीदी रूमा देवी और बायसी के चरैया गांव निवासी डेजी कुमारी 15 अगस्त समारोह में प्रधानमंत्री की विशेष अतिथि बनकर दिल्ली जा रहीं हैं।

इस दौरान जीविका दीदी रूमा देवी के पति देव नारायण यादव और डेजी कुमारी के पति धीरज कुमार ठाकुर भी ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेंगे। इनकी हवाई यात्रा से लेकर दिल्ली में ठहरने और खाने का खर्च नीति आयोग उठाएगा।

पूर्णिया की दो जीविका दीदियों को प्रधानमंत्री से विशेष निमंत्रण आया है।

पूर्णिया की दो जीविका दीदियों को प्रधानमंत्री से विशेष निमंत्रण आया है।

छोटे से गांव निकल दिल्ली जा रही हूं

रूमा देवी कहती हैं कि टीवी पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण देखा करती थी। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हवाई जहाज पर चढ़ूंगी और पीएम उन्हें दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल होने बुलाएंगे। छोटे से गांव की झुग्गी से निकलकर दिल्ली पहुंच रही।

दोनों जीविका दीदियां राजपथ पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगी।

दोनों जीविका दीदियां राजपथ पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगी।

जीविका से जुड़ने से पहले आर्थिक स्थिति खराब थी

रूमा ने कहा कि 2014 में जीविका से जुड़ने से पहले आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। पति छोटे किसान हैं और मैं भी उनके साथ काम करती थीं। जीविका से जुड़ने के बाद मुझे पहली बार 10 हजार रुपए की सहायता मिली। इससे मैंने गाय खरीदी और दूध बेचना शुरू किया। इसे समय पर चुकाने के बाद मुझे 40 हजार रुपए का ऋण मिला। जिसका इस्तेमाल करके मैंने मसाले और आचार बनाना शुरू किया। इससे काफी फायदा हुआ और बिजनेस में भी बढ़ोतरी हुई। आचार की डिमांड न सिर्फ पूर्णिया बल्कि बिहार और उसके बाहर से भी आने लगी है। आज दोनों बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा रही हूं।

ऋण लेकर आचार और मसाले का स्वरोजगार किया।

ऋण लेकर आचार और मसाले का स्वरोजगार किया।

10 से 520 हुईं महिलाएं

रुमा ने कहा कि जब मैं जीविका से जुड़ी, समूह में केवल 10 महिलाएं थीं। आज समूह की जीविका दीदियों की संख्या बढ़कर 520 हो चुकी है। पीएमएफई योजना के तहत 15 जीविका दीदियों को ऋण की राशि प्राप्त हुई है। इसके तहत सभी अलग-अलग स्वरोजगार कर रहे हैं। सभी बैंक से लोन लेकर अचार, जैविक खेती, जैविक खाद और अन्य चीज बनाने का काम कर रहीं हैं। जिससे सभी की आर्थिक उत्थान भी हुई है।

जीविका से जुड़कर सशक्त हुई

इसी समूह की जीविका दीदी बॉबी देवी ने कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि जीविका दीदी जिसे कल कोई नहीं जानता था, आज वह छोटे से गांव से निकल कर प्रधानमंत्री के विशेष मेहमान के रूप में दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो रही है। यह जीविका की देन है। जीविका ने प्लेटफार्म दिया और आज छोटे से गांव से निकाल कर दिल्ली पहुंच गई है। आज वे सभी जीविका से जुड़कर सशक्त हुईं हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>