पुलिस सिपाही परीक्षा: जाली पेपर-OMR शीट के जरिए 70 परिक्षार्थियों को ठगने की फिराक में थे जालसाज, सात गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया जिले में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस के सिपाही परीक्षा के एक दिन पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खगड़िया पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में मास्टरमाइंड सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कई जिलों से आए परीक्षार्थियों से यह गिरोह फर्जी प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट के जरिए ठगी करने के फिराक में थे। इसके लिए जलसाजों द्वारा खगड़िया के परबत्ता बाजार में एक विवाह भवन को बुक कराया गया था। जहां पर बिहार के कई जिलों से आए 70 परीक्षार्थियों को रखा गया था, जिनको फर्जी प्रश्नपत्र और ओएमआर सीट मुहैया कराई गई थी।
70 हजार से एक लाख की थी डिमांड
एसपी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी प्रश्नपत्र के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार यह गिरोह परिक्षार्थियों से 70 हजार से लेकर एक लाख तक की वसूली करने की फिराक में था। हालांकि एसपी ने बताया कि छात्रों से रुपये की वसूली हुई या नहीं हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन संभावना है कि वहां मौजूद परिक्षार्थियों से रुपये की डिमांड हुई होगी। बताया जा रहा है कि गिरोह का नेटवर्क बिहार के कई जिलों तक फैला हुआ है।
कांवड़ियों के नाम पर बुक किया था विवाह भवन
एसपी ने बताया कि जालसाजों ने परबत्ता बाजार स्थित एक विवाह भवन को कांवड़ियों के नाम पर बुक किया था। जहां पर इन लोगों द्वारा 70 परीक्षार्थियों को रखा गया था। भवन बुक करने के लिए इनके द्वारा विवाह भवन के मालिक को 5,500 रुपये दिए गए थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी कंप्यूटर टंकित प्रश्नपत्र, फर्जी उत्तर पुस्तिका, ओएमआर सीट, आधार कार्ड और 42 मोबाइलों को जब्त किया गया है।
गिरोह के इन सदस्यों की हुई गिरफ्तारी
खगड़िया जिले के परबत्ता से जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनमें गिरोह का मास्टरमाइंड खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित नयागांव गुड़ियासी निवासी मनोज मंडल का बेटा दिवाकर कुमार, मुजाहिद गांव निवासी मनोज पंडित का बेटा प्रिंस कुमार, इसी गांव के महादेव साह का बेटा शंभू कुमार और भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित भंवरपुर गांव निवासी अरविंद साह का बेटा नीरज कुमार, कटिहार जिले के कुरसेला थानाक्षेत्र स्थित कुरसेला टिंघरिया निवासी रतन कुमार मंडल का बेटा अभिमन्यु कुमार, इसी गांव के रतन कुमार मंडल का बेटा ब्रजेश कुमार और मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के मधुसूधनपुर निवासी सुमन चौधरी का बेटा रोहित चौधरी शामिल है।