Published On: Mon, Jul 8th, 2024

पुलिस ने X से महुआ के पोस्ट की डिटेल मांगी: NCW चीफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, फिर पोस्ट डिलीट कर दिया


नई दिल्ली41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से महुआ के पोस्ट को लेकर जानकारी मांगी है।

महुआ ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ X पर अपमानजनक पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने कुछ देर बाद डिलीट कर दिया था।

रविवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने नए क्रिमिनल कानूनों के सेक्शन 79 (शब्दों, इशारों या हरकतों से महिला की अस्मिता का अपमान करना) के तहत महुआ के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

जांच के लिए महुआ को बुला सकती है पुलिस
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने X को लिखा है और सोशल मीडिया कंपनी से प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जांच के लिए पोस्ट की डिटेल पता करना जरूरी है। हालांकि इन्वेस्टिगेटर्स ने पहले ही पोस्ट के स्क्रीनशॉट जमा कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में मोइत्रा को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

महुआ मोइत्रा के इस पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज कराई गई है। महुआ ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है।

महुआ मोइत्रा के इस पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज कराई गई है। महुआ ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है।

जानिए पूरा मामला…
गुरुवार (4 जुलाई) को रेखा शर्मा हाथरस में हुई भगदड़ में घायल महिलाओं से मिलने पहुंची थीं। इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति छतरी लेकर रेखा शर्मा के पीछे चल रहा था। इसे लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा कि रेखा अपने बॉस का पायजामा पकड़ने में व्यस्त हैं। हालांकि बाद में महुआ ने पोस्ट डिलीट कर दिया।

इस पोस्ट को लेकर NCW ने X पर लिखा- ‘TMC सांसद ने जो लिखा, वह किसी महिला के सम्मान का उल्लंघन है। हम इसकी निंदा करते हैं और महुआ मोइत्रा पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। महुआ पर तीन दिन के अंदर FIR दर्ज होनी चाहिए। इस बारे में हमने लोकसभा स्पीकर को भी पत्र लिखा है।’

‘नादिया आइए और गिरफ्तार कर लीजिए’
NCW की पोस्ट पर महुआ ने X पर लिखा- दिल्ली पुलिस, जल्दी कार्रवाई कीजिए। मैं नादिया (पश्चिम बंगाल) में हूं। अगर जरूरत हो तो तीन दिन में गिरफ्तार कर लीजिए।

महुआ ने रेखा शर्मा के कई अपमानजपक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस अगर आप केस दर्ज कर ही रहे हैं तो आपको बार-बार एक ही गलती दोहराने वाले आरोपी के खिलाफ भी नए नियमों के तहत केस दर्ज करना चाहिए। महुआ ने रेखा शर्मा पर ये तंज भी कसा कि मैं अपना छाता संभाल सकती हूं।

17वीं लोकसभा में महुआ की सांसदी चली गई थी
पिछली यानी 17वीं लोकसभा में महुआ मोइत्रा को अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ी थी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) के आरोप लगाए थे। बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने एफिडेविट में बताया था कि महुआ ने उन्हें पार्लियामेंट्री लॉगिन ID दिया था। मामला लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास गया।

8 दिसंबर 2023 को सदन सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई और एथिक्स कमेटी की 500 पेज की रिपोर्ट पेश की गई। इस पर काफी हंगामा हुआ। दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। दोपहर 2 बजे से तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने पर महुआ के निष्कासन पर वोटिंग हुई। इसके बाद महुआ की सदस्यता खत्म कर दी गई। 18वीं लोकसभा में महुआ फिर से TMC के टिकट पर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से जीतकर आईं। (महुआ ने कहा- मुझे झुकाने के लिए हर नियम तोड़ दिया, पूरी खबर पढ़ें)

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>