Published On: Sat, Dec 28th, 2024

पुलिस ने रुकवाई गाड़ी, जवानों ने कहा- तलाशी दो…फिर मिली ऐसी चीज, घूमा दिमाग



नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्‍ली की पुलिस ने शनिवार को हशीश (चरस) की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने दो पुर्तगाली नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की 3.6 किलोग्राम मलाना क्रीम (चरस की एक किस्म) जब्त की है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वे नये साल पर आयोजित होने वाली पार्टियों से पहले इसे बेचना चाहते थे. बता दें कि दिल्‍ली पुलिस ने न्‍यू ईयर को देखते हुए सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी सख्‍त कर दी है. इसका असर भी देखा जा रहा है.

पुलिस ने 3,684 ग्राम मलाना क्रीम जब्त की है. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश से गोपाल नाम का व्यक्ति मलाना क्रीम लेकर दिल्ली जा रहा है. इसे गोवा तक पहुंचाने की प्‍लानिंग थी. डीसीपी (अपराध) विक्रम सिंह ने कहा कि एक पुलिस टीम ने दिल्ली में एक वाहन को रोका और उससे प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया. इतनी बड़ी मात्रा में मलाना क्रीम देखकर पुलिसवाले भी चकरा गए.

जिम जाने वालों को टारगेट करती थी हसीना, देती थी ऐसी चीज, जिसकी थी काफी डिमांड, पुलिस पहुंची घर तो रह गई सन्‍न

गोवा ले जाने की थी प्‍लानिंग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोवा में रहने वाले जो उर्फ ​​जेल्म्स सेवियो फर्नांडिस को गिरफ्तार कर लिया गया. गोपाल कथित तौर पर उस तक ही इस खेप को पहुंचाने वाला था. डीसीपी-क्राइम ने किया कि फर्नांडिस के बयान पर एक अन्य व्यक्ति जॉर्डन फर्टाडो को भी गोवा से गिरफ्तार किया गया है. छानबीन में यह पाया गया कि गिरोह क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर गोवा में आयोजित होने वाली रेव पार्टियों में विशेष रूप से विदेशियों को इस खेप को बेचने की साजिश रच रहा था.

हर किलो पर 50 हजार रुपया
दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गोपाल ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह गोवा में प्रति किलोग्राम मादक पदार्थ की आपूर्ति के बदले 50,000 रुपये लेता था. पुलिस ने कहा कि वह आमतौर पर सितंबर के बाद हर महीने गोवा के लिए अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाता था. डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि जो और जॉर्डन पुर्तगाली नागरिक हैं, जिन्हें विदेशी नागरिकों को मलाना क्रीम बेचना था. उन्‍होंने बताया कि मलाना क्रीम बेचने में काफी मुनाफा होता है, इसलिए ड्रग तस्‍करों की इसपर नजर रहती है.

Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi news, Delhi police

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>