पुलिस टीम पर हमला मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार: गोपालगंज में शराब छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष और चौकीदार घायल, 57 लोगों पर केस दर्ज – Gopalganj News

गोपालगंज में शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकिया टोला गांव की है। 23 मई को हुए हमले में कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार और एक चौकीदार घायल हो गए थे।
.
पुलिस ने कुल 57 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। छापेमारी के दौरान 9 वाहन भी जब्त किए गए हैं।
CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस को पहले से इस क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसके अलावा पशु तस्करी की भी जानकारी मिली है, जिसकी जांच चल रही है। पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।