पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा-’10 साल से हमारी सरकार है, 20 साल और आने बाकी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हुए भारी हंगामे के बाद आज राज्य सभा में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा काटा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए अपनी बात रखने आए नरेंद्र मोदी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, विपक्षी सांसदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
विपक्ष के काफी शोर-शराबे के बीच पीएम मोदी ने अपना भाषण जारी रखा. उन्होंने कहा कि साठ साल बाद देश की जनता ने तीसरी बार किसी सरकार की सत्ता में वापसी कराई है जो असामान्य है. उन्होंने कहा कि हम पर एक-तिहाई सरकार होने का विपक्ष का आरोप सही है, क्योंकि अभी तो हमारी सरकार के 20 साल और होंगे और अब तक तो एक-तिहाई ही हुआ है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने दुष्प्रचार को, भ्रम की राजनीति को परास्त कर दिया और भरोसे की राजनीति पर विजय की मुहर लगाई है. उन्होंने कहा- “मेरे जैसे लोग हैं जिन्हें बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के कारण यहां तक आने का मौका मिला है. संविधान हमारे लिए केवल अनुच्छेदों का संकलन नहीं है, हम उसके एक-एक शब्द और भावनाओं का आदर करते हैं. जब हम संविधान निर्माण के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं तो देश के कोने-कोने में इसका उत्सव मनाने का हमने फैसला किया है.”
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 12:42 IST