पीएम मोदी आज से 3 दिन के ओडिशा दौरे पर: एयरपोर्ट पर जनसभा करेंगे, राजभवन तक रोड शो होगा; DGP-IG कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होंगे

- Hindi News
- National
- PM Narendra Modi Odisha Road Show Photos Update; BJP | DGP IG Conference
भुवनेश्वरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

पिछली बार PM मोदी मई 2024 को ओडिशा गए थे। तब लोकसभा और विधानसभा चुनाव का प्रचार किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 3 दिन के ओडिशा दौरे पर हैं। यह पहला मौका है जब कोई पीएम राज्य में 3 दिन तक रुकेगा। पीएम मोदी भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन कन्वेंशन सेंटर में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होन वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह के साथ NSA अजीत डोभाल, खुफिया ब्यूरो के अधिकारी, राज्यों के DGP, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और स्पेशल प्रोटेक्श गार्ड के चीफ शामिल होंगे।
आयोजनम में शामिल होने PM शुक्रवार शाम 4.20 पर भुवनेश्वर पहुंचेंगे। यहां एयरपोर्ट पर ही एक जनसभा करेंगे। साथ ही राजभवन तक रोड शो भी होगा। शाम 6.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायकों, सांसदों, मंत्रियों, पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर पीएम मोदी और अमित शाह का सैंड आर्ट बनाया।
पन्नू की धमकी के चलते सुरक्षा बढ़ाई
प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के संस्थापक पन्नू ने कुछ दिन पहले धमकी भरा वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने नक्सलियों, माओवादियों, कश्मीरी आतंकवादियों से DG-IGP कॉन्फ्रेंस-2024 में डिस्टरबेंस करने कहा था। इसके चलते 59वें DG-IGP कॉन्फ्रेंस 2024 के लिए 70 से ज्यादा पुलिस फोर्स की प्लाटून तैनात की गई हैं।
कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक-बाहरी सुरक्षा पर होगी चर्चा
इस कॉन्फ्रेंस में कानून और व्यवस्था के मुद्दों पर राज्यों के प्रदर्शन की जांच, देश में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीकों का पता लगाने पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन के दौरान आंतरिक सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद और आतंकवाद-रोधी, साइबर अपराध और AI से आने वाली चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।