Published On: Tue, Jun 25th, 2024

पीएम मोदी अगले महीने कहां जा रहे? ‘खास दोस्‍त’ से होगी मुलाकात, पूरी दुनिया की रहेगी इस बातचीत पर नजर


नई दिल्‍ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में इटली के दौरे पर गए थे, जहां उन्‍होंने G7 श‍िखर सम्‍मेलन में ह‍िस्‍सा ल‍िया और कई नेताओं से द्व‍िपक्षीय बातचीत भी की. उस सम्‍मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध का मसला भी उठा था. इसी बीच खबर आ रही है क‍ि प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने रूस के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वे अपने खास दोस्‍त राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन से मुलाकात करेंगे. रूस इस दौरे की तैयारी में जोरशोर से जुटा हुआ है.

पूरी दुनिया की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर है. क्‍योंक‍ि यूक्रेन युद्ध के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार रूस जाने वाले हैं. इसमें होने वाले फैसलों का असर पूरी दुनिया पर होगा. एक्‍सपर्ट के मुताबिक, पश्च‍िमी देश ये भी उम्‍मीद लगाए बैठे हैं क‍ि पीएम मोदी शायद यूक्रेन युद्ध को लेकर भी राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन से बात कर सकते हैं. रॉयटर्स ने रूसी सरकारी न्‍यूज एजेंसी आरआईए के हवाले से बताया क‍ि पीएम मोदी का यह दौरा जुलाई में होने की संभावना है. पुत‍िन के दफ्तर क्रेमल‍िन की ओर से जारी बयान में कहा गया है क‍ि पीएम मोदी को मार्च में मॉस्‍को आने का निमंत्रण दिया गया था.

तब पुत‍िन ने क्‍या कहा था…
पिछले साल दिसंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर मॉस्‍को गए थे. पांच द‍िवसीय यात्रा में उन्‍होंने राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन से भी मुलाकात की थी. तब पुत‍िन ने पीएम मोदी को रूस आने का न्‍योता देते हुए कहा था क‍ि इससे हमें सभी मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करने और द्व‍िपक्षीय संबंधों पर बात करने का मौका मिलेगा. पुतिन ने जयशंकर से कहा, हमें अपने मित्र, प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी. हम सभी मौजूदा मुद्दों पर चर्चा कर सकेंगे. रूस-भारतीय संबंधों के बारे में विस्‍तार से बात कर सकेंगे. दोनों देशों के लिए करने के ल‍िए बहुत काम है.

भारत ने रूस की निंदा नहीं की
रूसी एजेंसी ताश की रिपोर्ट के अनुसार, पुत‍िन ने दोनों देशों के बीच व्‍यापार और कारोबार बढ़ाने को लेकर बात की. खासकर कच्‍चे तेल की आपूर्ति और प्रौद्योग‍िकी के बारे में जानना चाहा. अब तक भारत और रूस में 21 बार श‍िखर सम्‍मेलन हो चुके हैं. आख‍िरी बार दोनों शीर्ष नेता 2021 में दिल्‍ली में मिले थे. यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत और रूस के संबंध मजबूत बने रहे. अभी तक भारत ने यूक्रेन पर हमले के ल‍िए रूस की निंदा नहीं की है और बार-बार यही कहा है क‍ि मामले को कूटनीत‍ि व बातचीत के जर‍िये ही सुलझाया जाना चाह‍िए. इससे पहले पीएम मोदी की आख‍िरी रूस यात्रा 2019 में हुई थी.

Tags: India russia, Narendra modi, Russia News, Vladimir Putin

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>