Published On: Mon, Nov 25th, 2024

पीएम ने ICA ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया: कहा- हमारे सहकारी क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी 60% से अधिक, खादी बड़े ब्रांड से आगे


  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi; ICA Global Cooperative Conference 2024 | Delhi Bharat Mandapam

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने खादी और ग्रामोद्योग जैसे क्षेत्रों में नया आंदोलन खड़ा किया। - Dainik Bhaskar

पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने खादी और ग्रामोद्योग जैसे क्षेत्रों में नया आंदोलन खड़ा किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के सहकारी क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी 60% से अधिक है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सहकारी प्रबंधन में महिला डायरेक्टरों को शामिल करने के लिए मल्टी स्टेट सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन किया है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने खादी और ग्रामोद्योग जैसे क्षेत्रों में नया आंदोलन खड़ा किया। आज खादी और ग्रामोद्योग को हमारी सहकारिता ने बड़े-बड़े ब्रांड से भी आगे पहुंचा दिया है। आजादी के आंदोलन को भी सहकारिता ने प्रेरित किया है।

पीएम ने कहा कि इससे आर्थिक सशक्तिकरण में तो मदद मिली ही साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को एक सामूहिक मंच भी मिला। महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज ने सामुदायिक भागीदारी को फिर से नई ऊर्जा दी थी।

पीएम मोदी ने ये बात दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) के ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस 2024 में कही। उन्होंने इसका उद्घाटन भी किया। ये कार्यक्रम भारत में पहली बार आयोजित किया गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 को समर्पित पोस्टल स्टाम्प एल्बम भी लॉन्च किया।

कार्यक्रम की 2 तस्वीरें…

पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का पोस्टल स्टाम्प एल्बम लॉन्च किया।

पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का पोस्टल स्टाम्प एल्बम लॉन्च किया।

कॉन्फ्रेंस में 107 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे।

कॉन्फ्रेंस में 107 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे।

107 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए

कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की। इसमें भूटान के प्रधानमंत्री, फिजी के उप-प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहे। इसके अलावा दुनियाभर के 107 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सम्मेलन का विषय- सहकारिता से सभी की समृद्ध का निर्माण और उप विषय था।

पीएम मे संबोधन की 4 बड़ी बातें…

  1. अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन का वैश्विक सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। भारत में हम सहकारिता आंदोलन का विस्तार कर रहे हैं। मैं भारत के सभी किसानों, मछुआरों, स्वयं सहायता समूहों की 10 करोड़ महिलाओं, 8 लाख से अधिक सहकारी संस्थाओं की तरफ से आप सभी का स्वागत कर रहा हूं।
  2. एक देश और समाज जो महिलाओं को ज्यादा मौके देता है, वो तेज गति से प्रोग्रेस करेगा। आज भारत में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का युग है। हम सहकारी समितियों के प्रबंधन में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
  3. मुझे विश्वास है कि इस सम्मेलन के माध्यम से हमें भारत की भावी सहकारी यात्रा के बारे में जानकारी मिलेगी। भारत के अनुभवों के माध्यम से वैश्विक सहकारी आंदोलन को 21वीं सदी के उपकरण और नई भावना मिलेगी
  4. दुनिया के लिए सहकारिताएं एक मॉडल हैं, भारत के लिए वे हमारी संस्कृति और जीवन शैली की नींव हैं। सहकारी समितियों की सफलता उनके सदस्यों के नैतिक विकास पर निर्भर करती है। क्योंकि नैतिकता मानवता को लाभ पहुंचाने वाले फैसलों को चलती हैं।

गैर सरकारी संगठन है आईसीए अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) गैर सरकारी सहकारी संगठन है। इसकी स्थापना 1895 में दुनिया भर में सहकारी समितियों को एकजुट करने उनका प्रतिनिधित्व करने और उनकी सेवा करने के लिए की गई थी।

………………………………

पीएम मोदी से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…

मन की बात-PM ने फिर किया डिजिटल अरेस्ट का जिक्र: बोले- लोगों को समझाना होगा सरकार में इसका प्रावधान नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात रेडियो शो के 116वें एपिसोड में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती, NCC दिवस, गयाना यात्रा, लाइब्रेरी जैसे मुद्दे पर बात की। पिछली बार की तरह पीएम मोदी ने कहा- हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। यह एक खुला झूठ और लोगों को फंसाने की साजिश है। पूरी खबर पढ़ें…

मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा: डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं; कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- महाराष्ट्र देश का 6वां राज्य है जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश दिया है। गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा और एमपी में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में भी NDA को तीन बार लगातार जनादेश मिला है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>