पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत राशि बढ़ाने की सिफारिश, मनरेगा में कम मजदूरी दर पर चिंता
Sansad LIVE: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. लोकसभा में संविधान पर चर्चा शुरू हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “संविधान लोगों की सामान्य इच्छा की अभिव्यक्ति है. पचहत्तर वर्ष पहले, संविधान-सभा ने, नव स्वतंत्र भारत के लिए, संविधान-निर्माण का महान कार्य सम्पन्न किया था. लगभग तीन वर्षों के कठोर बहस और विचार-विमर्श’ के परिणामस्वरूप हमें हमारा संविधान मिला.”
इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. राज्यसभा के सभापति और मल्लिकार्जुन खरगे बीच जमकर बहस हुई. हालांकि, जब प्रमोद तिवारी राज्यसभा में बोल रहे थे, तभी राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ फायर हो गए. उन्होंने प्रमोद तिवारी को बीच में ही टोक कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह किसान के बेटे हैं, मैं मर जाएंगे, पर झुकेंगे नहीं. इस दौरान राज्यसभा में खूब हंगामा होता रहा.