पिता से मिलने वाला मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी निधि; पीएम मोदी ने मुकेश सहनी को शोक संदेश भेजा

ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता के निधन पर पत्र लिखकर संवदेना व्यक्त की है। सहनी को भेजे गए पत्र में पीएम मोदी ने लिखा कि आपके पिता जीतन सहनी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पिता से मिलने वाला मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी निधि होती है। उनके निधन से आपके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
पीएम मोदी ने पत्र में आगे लिखा कि जीतन सहनी परिवार के लिए एक आधार और प्रेरणास्रोत थे। आज वह सशरीर हमारे साथ नहीं हैं, पर उनकी शिक्षाएं और जीवन-मूल्य परिवार के साथ बने रहेंगे। ईश्वर आपके परिवार व शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें। आपको बताते दें इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मुकेश सहनी को पत्र लिखा था।
मुकेश सहनी ने बुधवार को बेगूसराय में गंगा नदी में अस्थि विसर्जन किया था। और फिर पिंडदान किया था। जीतन सहनी का अंतिम संस्कार उनके गांव में हुआ था। 16 जुलाई को घर में घुसकर जीतन सहनी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए थे। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी काजिम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। हत्या की वजह जीतन सहनी से कर्ज पर लिया गया पैसा था, जो आरोपी लौटा नहीं पा रहे थे। जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई थी। हालांकि मुकेश सहनी पुलिस थ्योरी पर सवाल उठाते रहे हैं।