Published On: Thu, Jul 18th, 2024

पिता के सूद पर पैसा देने से अनजान थे मुकेश सहनी, बोले- हड़बड़ी में कोई निर्दोष ना फंसे


ऐप पर पढ़ें

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में अबतक की पुलिसिया जांच में जो बात कही जा  रही है उसके मुताबिक ब्याज पर उधार देने के विवाद में हत्यारों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। लेकिन मुकेश सहनी ने ब्याज पर कर्ज देने की थ्योरी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सूद पर कर्ज देने की कोई सूचना मुझे नहीं थी। मुकेश सहनी ने ये बयान पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी किया है या पहले, ये साफ नहीं है। पुलिस ने बुधवार की शाम जीतन सहनी की हत्या में गांव के ही मोहम्मद काजिम को गिरफ्तार किया था। एसएसपी ने बताया था कि काजिम ने जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने दावा किया था कि काजिम ने डेढ़ लाख रुपए कर्ज के बदले गिरवी जमीन के पेपर लेने के लिए ये हत्या की। मुकेश सहनी नीतीश कुमार की सरकार में पशुपालन मंत्री थे।

 पिताजी के ब्याज पर पैसा देने की खबर को नकारते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि यहां कोई व्यवसाय भी नहीं था। उनसे जरूरतमंद व्यक्ति पैसा उधार ले लेते थे, जिसे वे बाद में लौटा देते थे। सूद पर कर्ज देने की कोई जानकारी उन्हें नहीं है। पूर्व मंत्री ने पिता के हत्यारे को कड़ी सजा की मांग की है। बुधवार को मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि आनन-फानन में कोई निर्दोष न फंसे। जो भी गुनाहगार है उसे जल्द कठोर से कठोर सजा मिले, ताकि कोई अपराधी इस तरह की घटना करने के पहले सौ बार सोचे।  उन्होंने कहा कि अब तक पुलिसिया जांच से वे संतुष्ट हैं। पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है। 

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का हत्यारा गिरफ्तार, कर्ज में गिरवी जमीन के कागज के लिए मर्डर

उन्होंने कहा कि पिताजी गांव में ही रहना चाहते थे, इस कारण वे यहीं रहते थे। किसी प्रकार की दिक्कत भी नहीं थी। उनका गांव से प्रेम था। हमलोग क्या, वे भी नहीं सोचे होंगे कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा।  बताया कि मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा देश-प्रदेश के पक्ष -विपक्ष के करीब सभी नेताओं ने फोन कर संवेदना व्यक्त की है और सभी ने आश्वस्त किया है कि वे साथ हैं। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का धर्म है, कमियों को सरकार को बताना।

सच निकली मदन सहनी की बात, गांव का ही निकला मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा

राजद नेताओं ने मुकेश सहनी से की भेंट

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं की टीम बुधवार को दरभंगा जिला स्थित वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के गांव पहुंचे। उनके पैतृक आवास पहुंच नेताओं ने उनसे मुलाकात कर हमदर्दी जताई और इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

नेताओं ने कहा कि जिस तरह मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई है। स्थानीय लोगों ने जिस तरह से घटना के बारे में बताया है, उससे इसकी निर्दयता का अहसास होता है। ऐसी घटनाएं राज्य के लोगों के लिए भी बेहद दुखद है। सभी ने सरकार से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने और इस मामले की स्पीडी ट्रायल कराकर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। पटना से जाने वाली इस टीम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू एवं प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल समेत अन्य नेता शामिल थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक जफर आलम, दरभंगा जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव समेत अन्य नेता भी मौजूद थे। वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत पूरा राजद परिवार इस दुख की घड़ी में मुकेश सहनी के साथ है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>