Published On: Sat, Nov 16th, 2024

पिटबुल को देना चाहता था कुत्ते की मौत, तेंदुए ने जबड़े में दबोचा, 10 सेकंड में हुआ अफसोस!


अगर आपसे पूछा जाए कि कुत्ता ज्यादा ताकतवर है या तेंदुआ तो जाहिर है आपका जवाब तेंदुआ ही होगा. कुत्ते तो बेचारे इंसान के दोस्त होते हैं. उन्हें भले ही इंसानों ने सेफ्टी के लिए पालना शुरू किया था लेकिन बात अगर जंगली जानवरों से भिड़ंत की हो तो कुत्ते इसमें कमजोर ही समझे जाते हैं. लेकिन जयपुर से सामने आए एक वीडियो को देखने के बाद आप अपने ख्यालात बदल देंगे.

यहां एक तेंदुए ने कुत्ते पर अटैक किया. तेंदुए को लगा था कि वो बेहद आसान शिकार को फंसा रहा है. लेकिन यही वो गलत साबित हो गया. कुत्ते ने उसे पलभर में अहसास दिला दिया कि उसे कमजोर समझकर उसने बड़ी गलती जकर दी है. कुत्ते ने तेंदुए को ऐसा करारा जवाब दिया कि उसे अपनी जान बचाते हुए भागना पड़ा.

मंदिर परिसर में हुआ महामुकाबला
ये घटना जयपुर के जयसिंहपुरा के खोर इलाके में स्थित भेरुजी मंदिर के पास की है. मंदिर परिसर में ही लोगों ने तेंदुए और कुत्ते की ये भिड़ंत देखी. ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. वीडियो में देखा गया कि सुबह करीब चार बजकर पंद्रह मिनट पर एक तेंदुआ मंदिर परिसर में घुसा था. मंदिर के पुजारी के पालतू पिटबुल से उसकी भिड़ंत हो गई.

कुत्ते ने सिखाया सबक
तेंदुए ने पिटबुल को खाने की कोशिश की. लेकिन कुत्ते ने तुरंत करारा जवाब दे डाला. दोनों के बीच घमासान लड़ाई हुई. एक बार के लिए ऐसा लगा कि पिटबुल तेंदुए का निवाला बन जाएगा. लेकिन कुत्ते ने अचानक ऐसी बाजी पलटी कि तेंदुआ दुम दबाकर भाग निकला. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए का भय देखने को मिला है. तेंदुआ जंगल गया है या फिर अभी भी आबादी वाले क्षेत्र में ही, इसे लेकर लोग परेशान हैं.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 13:15 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>