पिकअप ने बाइक सवार बिजली मिस्त्री को रौंदा, मौत: हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक रोड किया जाम, आश्वासन के बाद गुस्सा शांत – Supaul News

सुपौल के भीमपुर थाना के स्टेट हाईवे-91 मुख्य मार्ग में अज्ञात पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार बिजली मिस्त्री को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने स्टेट हाईवे-91 पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने
.
मृतक के पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर था। मृतक के भाई अरुण कुमार मुखिया ने बताया कि मनोज प्राइवेट मिस्त्री के रूप में बिजली विभाग का कार्य किया करता था। गुरुवार की देर शाम वो बाइक से भीमपुर जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। जिसके बाद ग्रामीण सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।

सड़क जाम करते ग्रामीण।
अधिकारियों के आने के बाद मामला शांत हुआ
वहीं, भीमपुर थाना की पुलिस ने छातापुर अंचलाधिकारी और बीडीओ को इसकी सूचना दी। जिसके 2 घंटे के बाद छातापुर बीडीओ डॉ. राकेश कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। ढाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा। भीमपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।