पिकअप की टक्कर से दो भाइयों की मौत: भागने की कोशिश में आरोपी चालक ने सेविका को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम – Bhojpur News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदास टोला पेट्रोल पंप के पास सोमवार को पिकअप ने बाइक सवार चचेरे भाई समेत सड़क किनारे एक सेविका को भी रौंद दिया। हादसे में चचेरे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
.
जबकि सेविका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद जख्मी सेविका को परिजन ने इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वहीं घटना को लेकर कुछ देर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया। सड़क जाम की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम को हटवाया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया।
![बेटी के लड़का देखने जा रहे थे](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/18/1000148525_1731953286.jpg)
बेटी के लड़का देखने जा रहे थे
दोनों मरने वाले व्यापारी थे
मृतकों में औरंगाबाद जिला के खुदवा थाना क्षेत्र के गैनी गांव निवासी स्व.राघो साव के 78 वर्षीय पुत्र कृष्णा साव और दूसरे मृतक उसी गांव के चंद्रदेव साव के 45 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार शामिल है। वे दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। दोनों पेशे से व्यापारी थे।
जख्मी महिला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला गांव निवासी महेंद्र सिंह की 55 वर्षीय पत्नी आंगनबाड़ी सेविका लखमुना देवी है। वह रामदास टोला गांव स्थित आंगनबाड़ी में सेविका के रूप में कार्यरत हैं।
![सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/18/1000148526_1731953323.jpg)
सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल घायल महिला को ले जाया गया
मृतक विजेन्द्र कुमार के साला राजेश कुमार ने बताया कि वे दो लोग अलग बाइक पर सवार थे। जीजा विजेन्द्र कुमार अपने चचेरे भाई कृष्णा साव के साथ दूसरे बाइक से बेटी ज्योति कुमारी के लिए लड़का देखने बिहिया जा रहे थे। हरदास टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रही बेलगाम पिकअप ने उन्हें रौंद दिया।
जिससे उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भगाने के क्रम में सड़क किनारे खड़ी आंगनबाड़ी सेविका को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसे में जख्मी आंगनबाड़ी सेविका का पैर फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।