पापा के रायफल से 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड: सीने से बंदूक सटाकर पैर से दबाया ट्रिगर, दो सब्जेक्ट में फेल होने के बाद डिप्रेशन में था – Bhagalpur News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
भागलपुर में 10वीं के छात्र ने अपने पिता के लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली। मृतक की पहचान रेस्टोरेंट संचालक राजीव कुमार सिंह के बेटे सोमिल राज (17) के रूप में हुई है। हाल में ही सोमिल ने स्कूल का एग्जाम दिया था। जिसमें दो सब्जेक्ट में फेल हो गया
.
आज सुबह करीब 8 बजे उसने अपने पिता के राइफल को अपने सीने से सटाया और पैर से ट्रिगर दबाकर फायर कर दिया। घटना कहलगांव थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी की है।
![मृतक छात्र का फाइल फोटो।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/08/bnmaa_1733658370.jpg)
मृतक छात्र का फाइल फोटो।
सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया
पुलिस के अनुसार सोहिल सुबह 5 बजे अपने घर में मोबाइल पर गेम खेल रहा था। कुछ वीडियो भी उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। जिसपर लिखा (finally I can say that I did happily)। जिसके कुछ देर बाद उसने खुद को गोली मार दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस हर एंगल से जांच रही है। छात्र सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ता था।
फिलहाल बेटे की आत्महत्या के बारे में परिजन कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं।
![शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/08/bnamaa_1733658391.jpg)
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा।
हथियार की जांच होगी
कहलगांव प्रभारी थाना अध्यक्ष देवगुरु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में शामिल हथियार वैध है या अवैध, इसकी जांच की जा रही है। परिजन की ओर से अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।