Published On: Fri, May 31st, 2024

पानी पर घमासानः ‘ SC लगाएगा लताड़…’, दिल्ली के पानी रोकने के आरोपों का हरियाणा ने दिया जबाव


परवेज खान/ रवि मिश्रा

यमुनानगर/ दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में भयंकर गर्मी के बीच पानी की किल्लत हो गई है. ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने हरियाणा पर पानी रोकने का आरोप लगाया है और सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली के आरोपों का अब हरियाणा सरकार ने भी जवाब दिया है. कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल, दिल्ली और हरियाणा के बीच फिर से पानी को लेकर वाक युद्ध शुरू हो गया है. दिल्ली के आरोपों पर प्रदेश के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि हम दिल्ली को 350 क्यूसेक पानी दे रहे हैं, लेकिन वह ड्रामेबाजी कर रहे हैं. उन्हें अपने पानी की व्यवस्था सुधारने की जरूरत है.मंत्री गुर्जर का कहना है कि जो समझौता  हुआ है, उसके अनुसार ही पानी दिया जा रहा है. लेकिन दिल्ली सरकार के मंत्री इस पर ड्रामेबाजी कर रही है.

न्यूज18 से बातचीत में हरियाणा के ही कैबिनेट मिनिस्टर महिपाल ढांडा ने भी इस मामले पर दिल्ली सरकार पर हमला बोला. ढांडा ने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों का ठिकरा दूसरे पर फोड़ रही है. हरियाणा से नहर में पर्याप्त पानी है और हमने ज्यादा पानी छोड़ा है. लेकिन दिल्ली सरकार का मैनेजमेंट नहीं है और दिल्ली सरकार पानी की तस्करी कर रही है. ये लोग पानी की चोरी करवा रहे हैं और ऐसे में सुप्रीम कोर्ट भी इन्हें लताड़ लगाएगा. मंत्री ने दिल्ली से पानी का हिसाब किताब मांगा और कहा कि दिल्ली सरकार बताए, कितना पानी मांगा और कितना नहीं मिला? जांच होनी चाहिए कि सीधा पानी दिल्ली पहुचता है या नहीं.

यमुना नदी पर निर्भर है दिल्ली

गौरतलब है कि दिल्ली में 5 करोड़ 70 लाख आबादी यमुना नदी के पानी पर निर्भर है. साल में 10 हजार क्यूसेक पानी आता है, जिसमें 96 फीसदी संचाई में इस्तेमाल होता है. युमना नदी से सप्लाई होने वाले 70 फीसदी पानी से ही दिल्ली की प्यास बुझती है. वहीं, हरियाणा के हथनिकुंड बैराज से दिल्ली के लिए एक निश्चित मात्रा में पानी छोड़ा जाता है. गर्मियों में नदी का जलस्तर कम होता है और इस कारण भी जल सकंट रहता है.

लोकसभा चुनाव पर क्या बोले गुर्जर

उधर, कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का भी दावा किया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में चर्चा की गई थी और हम सभी 10 सीटें जीत रहे हैं. हालांकि दो सीटों पर जरूर मार्जिन कम रह सकता है.

Tags: AAP Government, Delhi Government, Delhi weather, Drinking water crisis, Government of Haryana, Haryana News Today, IMD forecast, New Delhi news, Water Crisis, Yamuna River

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>