पानी की बूंद-बूंद को तरसने लगा कराची, पीएम मोदी फिर लेंगे कोई बड़ा फैसला

Live now
Last Updated:
India Pakistan Tension Live: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज होगी. सुप्रीम कोर्ट में कर्नल सोफिया कुरैशी मामले पर सुनवाई होगी. उधर पाकिस्तान के कराची में पानी की भारी कमी से लोग प…और पढ़ें

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं. (News18)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होगी. यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. उधर सरकार ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों को जमीन पर उतारने के लिए तेजी से कदम उठा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज की बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
उधर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठित की थी, जिसने अपनी पहली रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है.
पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची में इन दिनों पानी के भारी संकट से जूझ रहा है. शहर के कई इलाकों में बीते 25 दिनों से पानी की सप्लाई ठप है, जिससे लोग महंगे टैंकरों पर निर्भर होने को मजबूर हैं. गर्मी के इस मौसम में पानी की कमी ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है और लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर नजर आ रहा है, जहां वे सरकार की नाकामी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
Pakistan Water Crisis: पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा पाकिस्तान का कराची
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में पानी का संकट अब विकराल रूप ले चुका है. बीते 25 दिनों से शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप है, जिससे लोग महंगे टैंकरों पर निर्भर होने को मजबूर हैं. कराची के कोरंगी, लांधी, गुलशन-ए-इकबाल, जमशेद रोड, लियाकताबाद, नाज़िमाबाद, दस्तगीर, फेडरल बी एरिया और बल्दिया टाउन जैसे घनी आबादी वाले इलाके पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं. इन इलाकों में हफ्तों से नलकों में पानी नहीं आया है, जिससे लोग महंगे टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं. कई बार टैंकरों की कीमतें इतनी अधिक होती हैं कि आम आदमी के लिए उन्हें खरीदना मुश्किल हो जाता है.
सोफिया कुरैशी के खिलाफ विजय शाह के विवादित बोल पर आज सुप्रीम सुनवाई
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठित की थी, जिसने अपनी पहली रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने सर्वोच्च न्यायालय की रजिस्ट्री से एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट रिकॉर्ड पर लेने को कहा.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली पीठ बुधवार को शाह की विशेष अनुमति याचिका (SLP) पर सुनवाई फिर से शुरू करने वाली है, जिसमें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट ने राज्य के मंत्री के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.
PM Modi Cabinet Meet: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 28 मई को होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा हो सकती है. इससे पहले, 14 मई को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के तहत उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी गई थी. इससे 3,700 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित होगा. यह यूनिट एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम है. दोनों मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथोरिटी (यीडा) क्षेत्र में जेवर हवाई अड्डे के पास प्लांट स्थापित करेंगे. यह प्लांट 20,000 वेफर्स प्रति माह के लिए डिजाइन किया गया है और डिजाइन आउटपुट क्षमता 36 मिलियन यूनिट प्रति माह है. इस प्लांट में मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी और डिस्प्ले वाले अन्य डिवाइस के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण होगा.