पानीपत में युवक ने किया सुसाइड: प्रेमिका के दोस्त संग भागने से परेशान, सुसाइड नोट में लिखा- मां मुझे माफ करना – Panipat News

पानीपत शहर के सेक्टर 25 स्थित कृष्णा गार्डन कालोनी में भाभी से प्रेम प्रसंग के चलते देवर ने फांसी लगाकर जान दे दी। भाभी (प्रेमिका) के चलते जाने के बाद देवर मानसिक रुप से परेशान रहने लगा और उसने जान दे दी।
.
शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने युवक का शव फंदे पर लटका देख चांदनी बाग थाना पुलिस को सूचना दी। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। प्रेमिका की 2016 में शादी हुई थी। शादी के बाद वह एक बेटा और एक बेटी की मां भी थी।
चुन्नी से लगाया था फंदा
शामली के गांव भबिसा निवासी 24 वर्षीय सागर करीब एक साल पहले अपनी प्रेमिका भाभी को उत्तर प्रदेश से अपने साथ पानीपत लाया था। दोनों कृष्णा गार्डन कालोनी में किराये पर रहने लगे। सागर के परिजन उससे नाराज थे। इसलिए वह परिवार से भी कम संपर्क करता था। वह सेक्टर 29 में एक फैक्ट्री में काम करता था।

सिविल अस्पताल में शवगृह के बाहर खड़े गमजदा परिजन।
20 मई को उसकी प्रेमिका भाभी उसे छोड़कर प्रेमी के दोस्त संग चली गई। शुक्रवार रात को सागर अपने कमरे में सोने गया था। जब शनिवार सुबह 8 बजे तक उसके कमरे के दरवाजे नहीं खुले तो पड़ोसियों ने उसका दरवाजा खटखटाया, अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो खिड़की से झांक देखा तो पंखे पर चुन्नी से उसका शव फंदे पर लटका था। पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये लिखा है सुसाइड नोट में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सागर ने मरने से पहले एक सुसाइड भी लिखा है। जिसे पुलिस ने ही बरामद किया है। पुलिस सुसाइड नोट उन्हें नहीं दे रही। लेकिन पुलिस ने उन्हें बताया है कि सुसाइड नोट में लिखा है कि मां मुझे माफ कर देना। मैंने आपकी बात नहीं मानी। मेरी पत्नी ने मुझे धोखा दिया। मेरे दोस्त ने मुझे बहुत बड़ा धोखा दिया है। इसके अलावा दोस्त का पता और मोबाइल नंबर भी सुसाइड नोट में लिखा है।