Published On: Tue, Dec 31st, 2024

पाक‍िस्‍तान ने क‍ितने आतंकी भेजे? 45 को तो इंडियन आर्मी ने टपका द‍िया, लेकिन कितने बचे



पाक‍िस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अफगान‍िस्‍तान जैसा मुल्‍क उसे आंखें दिखा रहा है, उस पर चढ़ाई करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत से दुश्मनी लेने में आईएसआई पीछे नहीं है. 2024 में पाक‍िस्‍तान ने जम्‍मू-कश्मीर के रास्‍ते तमाम आतंक‍ि‍यों को घुसाने की कोश‍िश की. इनमें से 45 को सेना और पुल‍िस ने टपका द‍िया. सुरक्षा बलों का मानना है क‍ि बर्फ के मौसम में पाक‍िस्‍तान और आतंक‍ियों को भेजने की साज‍िश रच रहा है. इंडियन आर्मी ने इन्‍हें दोजख तक पहुंचाने का पूरा इंतजाम कर ल‍िया है.

जम्मू-कश्मीर में साल 2024 में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली. जम्मू और कश्मीर में 75 आतंकी मारे गए हैं. सबसे बड़ी बात, इनमें से ज्यादातर मरने वाले आतंकी विदेशी थे. पुल‍िस के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठे आतंकी अभी भी कश्मीर के युवाओं को बरगलाने की कोश‍िश कर रहे हैं. उन्‍हें आतंकी संगठनों में भर्ती करना चाहते हैं, लेकिन यहां के युवाओं में अब द‍िलचस्‍पी नहीं है. इसल‍िए आतंकी संगठनों में स्‍थानीय युवाओं की भर्ती लगभग शून्‍य हो गया है.

एलओसी पर क‍ितने मारे गए
सुरक्षा बलों ने बताया क‍ि 2024 में जो 75 आतंकवादी मारे गए हैं, उनमें से 45 पाकिस्तानी मूल के हैं. सभी सीमा पार कर भारत में घुसे थे. लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्‍हें मार ग‍िराया. 17 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) से घुसपैठ की कोशिश करते समय मारे गए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 14 पाकिस्तानी आतंकवादी बारामूला में हुई मुठभेड़ों में मारे गए.

पाक‍िस्‍तान युवाओं को उकसा रहा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी पाकिस्तान भारत की ओर से आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में भेजने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके सभी नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. इस साल जनवरी से दिसंबर तक सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की ज्‍यादातर कोशिशों को नाकाम कर दिया. लेकिन पाकिस्तान अभी भी बड़ी संख्या में आतंकवादियों को आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा है.

Tags: Indian army, Indian Army news, LAC Indian Army, Pakistan terrorists, Terrorists attack

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>