पाकिस्तानी नाम वाली मिठाइयों पर भी सर्जिकल स्ट्राइक! हलवाइयों ने दिखाई देशभक्ति, मशहूर मोती पाक बना…

Last Updated:
जयपुर के हलवाइयों ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए अब पाकिस्तानी नाम वाली मिठाइयों का सर्जिकल स्ट्राइक किया है. कहने का मतलब ये है कि वो मिठाइयां, जिनके नाम के पीछे पाक लगता था, अब दूसरे नामों से पुकारी जाए…और पढ़ें

मशहूर मिठाई की दुकानों में बदल गए कई मिठाइयों के नाम (इमेज- फाइल फोटो)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों में खुशी का माहौल हैं और लोग लगातार देश में पाकिस्तान का जमकर से जुड़ी हर चीज का बहिष्कार कर रहे हैं. ऐसे ही जयपुर में मिठाईयों पर भी अब स्वीट स्ट्राइक होना शुरू हो गया है. जयपुर का त्योहार स्वीट्स, जो अपनी स्वादिष्ट और मंहगी मिठाईयों के लिए खूब फेमस हैं, उसने ख़ासतौर पर मिठाइयों को लेकर देशभक्ति का अनोखा संदेश दिया गया हैं. अब जहां जिन मिठाईयों में पाकिस्तान का नाम पाक आता हैं उनका नाम बदल दिया गया है.
लोकल-18 ने त्योहार स्वीट्स की ऑनर अंजली जैन से बात की तो उनका बताया कि अब हमारे यहां तैयार होने वाली स्वर्ण भस्म पाक, मोती पाक, आम पाक, गोंद पाक, मैसूर पाक जैसी तमाम मिठाईयां, जिनके पीछे पाक शब्द आता हैं उनका नाम बदल कर ‘श्री’ या ‘भारत’ कर दिया गया है. अंजली जैन का कहना हैं देशभक्ति का जज्बा सरहद पर ही नहीं, हर नागरिक के अंदर होना चाहिए. इसलिए हमने उन सभी मिठाईयों के नाम बदल दिए हैं, जिनके पीछे पाकिस्तान शब्द जुड़ा है.
रखा गया नया नाम
अब इस दुकान में तैयार होनी वाली हर मिठाई में देशभक्ति का स्वाद ही रहेगा. आपको बता दें कि त्योहार स्वीट्स ने मिठाइयों का नाम बदलते हुए मोती पाक, आम पाक, गोंद पाक, मैसूर पाक जैसी मिठाईयों का नाम बदलकर मोती श्री, आम श्री, गोंद श्री, मैसूर श्री रख दिया है. अंजली जैन बताती हैं कि ग्राहकों ने भी उनसे मिठाईयों के नाम बदलने के लिए कहा था और उन्होंने तुरंत इनका नाम बदल दिया. उनके मुताबिक़, लोगों को अब मिठाई के स्वाद में पाकिस्तान का नाम भी अच्छा नहीं लगता.
बदला सबसे महंगी मिठाई का नाम
आपको बता दें जयपुर में लगातार और भी कई दुकानों पर इस प्रकार से मिठाईयों के नाम बदले जा रहें हैं. इसकी शुरुआत त्योहार स्वीट्स से हुई है. आपको बता दें कि त्योहार स्वीट्स पर तैयार होने वाली स्वर्ण भस्म पाक और चांदी भस्म पाक सबसे महंगी मिठाईयों में से एक है. अब इनका नाम बदल दिया गया है और उनके साथ श्री जोड़ा गया है. इस अनूठी पहल को लोग भी देशभक्ति के रूप में देख रहे हैं. अंजली जैन ने इन सभी मिठाईयों के नाम के लिए त्योहार स्वीट्स की टीम से बात की और सभी ने अलग-अलग नाम दिए लेकिन जब किसी मिठाई के नाम में श्री होगा तो सुनने में भी अच्छा लगेगा और दिल को तसल्ली मिलेगी. इसलिए इन सभी मिठाईयों के नाम में बदलाव करते हुए भारत और श्री जोड़ा गया है.
महंगी मिठाईयों के लिए हैं फेमस
आपको बता दें जयपुर में वैसे तो मिष्ठान भंडार की कई दुकानें हैं लेकिन त्योहार स्वीट्स अपनी मंहगी मिठाईयों के लिए फेमस है. यहां हर त्योहार और ऑकेजन के हिसाब से मिठाई तैयार की जाती है और अलग-अलग मिठाईयों में स्वाद के लिए एक्सपेरिमेंट किये जाते हैं. त्योहार स्वीट्स पर हर समय 125 से भी अधिक मिठाईयों की वैरायटी मौजूद रहती है, जिनमें से 8 मिठाईयों के नाम में पाक शब्द आता है. लेकिन अब उनका नाम बदल दिया गया है.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.